मौके पर उपायुक्त ने दिया पोषण के पंच-सूत्र का संदेश दिया
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर दिनांक- 02 से 11 अक्टूबर, 2024 तक 10 दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बुधवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, हजारीबाग में श्रीमती नैन्सी सहाय, उपायुक्त हजारीबाग द्वारा महासप्तमी के शुभ अवसर पर माँ शक्ति का वंदन करते हुए कुल 25 नवजात बेटियों को नव वस्त्र, बेबी केयर किट तथा उनकी माताओं के पोषण हेतु श्री अन्न व पौष्टिक आहार की टोकरी भेंट करते हुए बेटी बचाओ-बेची पढ़ाओ योजना एवं पोषण के पंच-सूत्र का संदेश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा इस दौरान माताओं को अपने स्वास्थ्य तथा बच्चियों के स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया गया। साथ हीं सरकार द्वारा बेटियों के कल्याणार्थ चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए उनका लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान श्रीमती शिप्रा सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, हजारीबाग, श्री सरयु प्रसाद, सिविल सर्जन, हजारीबाग, श्री विनोद कुमार, अधीक्षक, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, हजारीबाग, स्वास्थ्य कर्मी एवं समाज कल्याण विभाग के कर्मी उपस्थित थे।
0 Comments