Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिमरिया विधानसभा के भावी कांग्रेस प्रत्याशी बैजू गाहलौत ने इटखोरी ब्लॉक के गाँधी स्मारक में मनाई गांधी जयंती, कोंग्रेसियों से की मुलाकात, दिया ये संदेश



• महात्मा का साक्षात रूप थे राष्ट्रपिता महत्मा गाँधी : बैजू गहलोत 

• भारत-पाक युद्ध के कारण सदैव स्मरण में रहेगे शास्त्री जी : संतोष कुमार सोनी 

इटखोरी : इटखोरी प्रखण्ड के महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री स्मारक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वीं जयंती " अहिंसा दिवस " के रूप में तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120 वीं जयंती उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाई गई ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखण्ड कांग्रेस के अध्यक्ष रामाधिन यादव ने राष्ट्रपिता के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सत्य, अहिंसा और प्रेम का आधार लेकर अंग्रेजी सत्ता से जुझने वाले इस संत पुरुष से अंग्रेजी सत्ता भी कांपती थी । जनता के बीच रहकर सादा जीवन, उच्च विचार का आदर्श उन्होंने कायम किया । मृत्यु के बाद भी, अपने कीर्ति के बल पर, वे आज भी अमर हैं । प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग सचिव बैजू गहलोत ने कहा कि छोटी मूर्ति पर महान कीर्ति इस शब्दों में जिनके 18 माह के प्रधानमंत्रित्व काल का वर्णन किया जाता है, वे लाल बहादुर शास्त्री 1965 के भारत-पाक युद्ध के कारण सदैव स्मरण में रहेंगे ।

मौके पर कांग्रेस के जिला सचिव संतोष सोनी, बालगोविन्द राम प्रदेश डेलीगेट्स, अनिल कुमार सिंह प्रदेश डेलीगेट्स,वरिष्ठ कांग्रेसी पवन शर्मा,सत्यदेव सोनी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश यादव,संजय कुमार सोनी ,रामदेव राय, डेली खबर 99 एडिटर राजीव गहलोत, प्रियंका वर्मा के माँ सरनागत सेवा फाउंडेशन के सदस्य गण, रामसेवक यादव, वीरू यादव, पत्रकार रवि भूषण सिन्हा, शक्ति सिंह, अभिषेक गहलोत रविंदर दांगी, मो गुलाम रसूल अंसारी अतिरिक्त सैकड़ो कांग्रेसी उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments