चौपारण(हजारीबाग): दैहर मे नागेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व मे बड़े पैमाने पर बैठक का आयोजन किया गया बैठक मे सैकड़ो ग्रामीण शामिल हुए और नागेंद्र कुशवाहा की बातों को सुना और सपा प्रत्याशी उमाशंकर अकेला का साथ देने का किया वादा। नागेंद्र कुशवाहा ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा की एक एक वोट कीमती है जो विकाश का काम किया है उसका साथ दें और अपने बूथ पर डटकर रहे और उन्होंने यह भी कहा की किसी के बहकावे मे नही आना है नही तो पांच साल पछताना पड़ेगा।
चोरदाहा मे जगदीश यादव के नेतृत्व मे बैठक किया गया जिसमे जोन प्रभारी नियुक्त लईक अहमद खान ऊर्फ़ फ़ॉल्टन खान,मिसन सिंह साथ मे उमेश सिंह बैठक का जायजा लिया गया जिसमें पंचायत के प्रत्येक बूथ को देखना है और सपा प्रत्याशी उमाशंकर अकेला के समर्थन में जनसंपर्क करना है।
0 Comments