Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सौर्य भवन में आयोजित संविधान सम्मान समारोह आयोजन में सभी सामाजिक संगठन के लोग हुऐ शामिल


रांची : सौर्य भवन में आयोजित संविधान सम्मान समारोह आयोजन में सभी सामाजिक संगठन के लोग शामिल हुवे जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्री राहुल गांधी जी विपक्ष के नेता उपस्थि हुवे इसके पुर्व झारखंड के सभी समाज के प्रमुख संगठनों ने अपनी समाज का समस्या को अलग-अलग शेषन अपनी बातें को सार्वजनिक रूप से रखें। इसका सारांश माननीय श्री राहुल गांधी जी कं सामने रखा गया। इसके बाद राहुल गांधी जी ने कहा है कि जिसकी जितनी आवादी उतनी उसकी भागीदारी के सिद्धांत को पालन करने के लिए समाज को एक्स-रे करने के लिए जाती जनगणना करना होगा। 


उन्होंने कहा कि एक प्रतिशत अवादी के पास चालिसा प्रतिशत सम्पत्ति है। इतनी विषमता को पाटना होगा। 90% आवादी किसी भी क्षेत्र में भागीदारी नहीं है। मंच पर सिर्फ गैर राजनीतिक पार्टी सिर्फ समाजिक व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में पद्मश्री अवॉड से नवाजे गए मुकुंद नायक अपने लोकप्रिय गानों से लोगो को खूब आकर्षित किया,सामाजिक संगठनों में बिरसा मुंडा के वंशज बुधराम मुंडा, फ्रीडम फाइटर अमावत अली अनसारी,केदार पासवान आरपी राजन,शंभू पासवान, बैजू गहलौत,बद्री राम, सुबेश राम,बालगोविंद राम,राजेश गुप्ता,मुकेश पासवान,मनोज पासवान, एवं अन्य सामाजिक संघनन के लोग शामिल थे। कार्यक्रम बहुत ही सफल और ऐतिहासिक रहा। धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रीय गान के बाद सभा कि समाप्ति हुई।



Post a Comment

0 Comments