कब्रिस्तान के समीप शव फेंककर शांति-व्यवस्था भंग करने के प्रयास पर फिरा पानी, प्रेम-प्रसंग में दिया गया था निर्मम हत्याकांड को अंजाम
चतरा : जिले के ईटखोरी थाना क्षेत्र के नवादा गांव में घटित सकेन्द्र भुईयां ब्लाईंड मर्डर केश का एसआईटी ने खुलासा कर दिया है। साथ ही घटना को अंजाम देकर मृतक के शव को कब्रिस्तान के समीप फेंककर ईलाके में शांति व्यवस्था भंग करने के हत्यारों के प्रयासों पर भी पुलिस ने पानी फेर दिया है। पुलिस ने सकेन्द्र भुइयाँ हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सकेन्द्र की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की गई थी। मृतक की प्रेमिका के पति ने इस निर्मम हत्याकांड को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपियों में मृतक के प्रेमिका का पति लालधारी भुईयाँ और मृतक के भाई बहादुर भुईयाँ का नाम शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार हत्यारों के पास से घटना में प्रयुक्त एक BALTRA कंपनी का इंडेक्शन चूल्हा, एक स्टील का पतीला और रेडमी कंपनी का एक मोबाईल बरामद किया है।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय अमिता लकड़ा ने बताया कि नवादा में विगत 13 अक्टूबर को सकेन्द्र भुईयां नामक सख्स की निर्मम हत्या कर शव को गांव से सटे कब्रिस्तान के समीप फेंकने की सूचना मिली थी। जिसके बाद हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक ने इटखोरी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था। जिसके बाद थाना प्रभारी ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी लालधारी भुइयाँ से पूछताछ की, जिसमें उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि उसने 12 अक्टूबर की रात को चौपारण में अरकेस्ट्रा देखने के बाद जब 13 तारीख को सुबह करीब 3 बजे वह घर लौटा तो उसने सकेन्द्र भुइयाँ को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया।
जिसके बाद उसने गुस्से में मुँह दबाकर सकेन्द्र भुइयाँ की हत्या कर दी और फिर इंडक्सन चुल्हे में पानी गरम करके खौलता पानी उसके पीठ, पैर और बाँह पर डाल दिया। साथ ही कब्रिस्तान को लेकर चल रहे जमीनी विवाद के कारण विशेष समुदाय के लोगों को फंसाने की नियत से उसने मृतक के भाई बहादुर भुइयाँ के साथ मिलकर लाश को कब्रिस्तान के पास ले जाकर फेंक दिया और अन्य लोगों के साथ मिलकर मामले को साम्प्रदायिक रंग देने का प्रयास किया।
डीएसपी मुख्यालय ने बताया कि पुलिस ने लालधारी भुइयाँ और बहादुर भुइयाँ को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक अमिता लकड़ा, पुलिस निरीक्षक मंजू कुमारी, थाना प्रभारी इटखोरी अभिषेक कुमार सिंह, एसआई दिलबाग सिंह, हरिद्वार प्रसाद मंडल व एएसआई दुखी राम महतो समेत महिला गृहरक्षक व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
0 Comments