Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रांची में खुनी झड़प : दुर्गा पूजा में घूमने के दौरान युवक की पीट-पीटकर की हत्या, आक्रोशित परिजनों ने लालपुर चौक में घंटो जाम कर हंगामा किया

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की हुई पहचान

परिजनों को दूसरे दिन रिम्स में शव मिलने की सूचना मिली

रांचीः रांची के लोहरा कोचा निवासी रोहित तिर्की के साथ दुर्गा पूजा में घूमने के दौरान 11 अक्टूबर की रात अज्ञात लोगों ने पंडाल के बगल में ही जमकर मारपीट की। इस मारमीट में घायल रोहित की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने रविवार को लालपुर चौक घंटो जाम कर हंगामा किया। इस दौरान हत्या के विरोध में शव के साथ परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

बाबूलाल मरांडी मृतक युवक के परिजनों से मिलने पहुंचे

इस घटना को भारतीय जनता पार्टी ने गंभीरता से लिया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी खुद मृतक युवक के लोहरा कोचा स्थित घर पहुंचे और उनके परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि किसी घर के नौजवान की हत्या होती है तो उनके परिवार में मातम का माहौल होता है। लेकिन जिस प्रकार से हत्या हुई है और उस जगह के बारे में परिजनों ने बताया है। उसके अनुसार जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी पुलिस को करनी चाहिए। क्योंकि अब पूजा भी खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन बिना विलंब किए सीसीटीवी कैमरे और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद हत्यारों की पहचान करें और उन्हें गिरफ्तार करें। उन्होंने कहा कि मेला में लोग घूमते हैं। उस आसपास के लोगों ने भी देखा होगा। कोई ना कोई चेहरा पहचान में आ जाएगा। इसमें पुलिस प्रशासन को बिना देरी किए अपराधियो को पकड़ना चाहिए। ताकि उनके मां-बाप को न्याय मिल सके और दूसरे लोग इस तरह की घटना को अंजाम देने की हिम्मत ना कर सके।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की हुई पहचान

लालपुर चौक पर सड़क जाम की वजह से आवागमन भी घंटो प्रभावित रहा। हालंकि सीटी डीएसपी और लालपुर थाना पुलिस के ने स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म करवाया गया। सिटी डीएसपी वी रमन ने बताया कि मारपीट में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्य के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। इसको लेकर छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस कांड का उद्वेदन हो जाएगा।

परिजनों को दूसरे दिन रिम्स में शव मिलने की सूचना मिली

हालांकि परिजनों का आरोप है कि रोहित के साथ मारपीट की सूचना भी परिजनों तक नहीं पहुंची। बल्कि दूसरे दिन पता चला कि रोहित का शव रिम्स में पड़ा हुआ है। परिजन आयुष लोहारा ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस की सिक्योरिटी के बावजूद रोहित की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। उसने बताया कि कुछ दोस्त उसे अपने साथ रातू रोड लेकर गए थे। जहां उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। लेकिन अब तक हत्यारे पुलिस की पहुंच से दूर है। इससे कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही दिख रही है।

Post a Comment

0 Comments