Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भगहर पंचायत को विधायक ने दी बड़ी सौगात,शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक का भब्य स्वागत

 


• विकास के क्षेत्र में संघर्ष नहीं, तो प्रगति नहीं : विधायक अकेला

चौपारण : विधानसभा चुनाव का घोषणा इसी माह कभी भी हो सकती है। इससे पहले बरही विधायक उमाशंकर अकेला द्वारा विकास के अधूरे कार्यो को पूर्ण करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार को विधायक अकेला अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद प्रखण्ड के दो महत्वपूर्ण नदियों पर बड़े पुल के निर्माण का शिलान्यास किया। विधायक श्री अकेला ने भगहर पंचायत के ग्राम परसातरी के ढाढर नदी और ग्राम लोहरा में भलखोही नदी पर पुल निर्माण की आधारशिला रखी। परसातरी के ढाढर नदी पर चौदह करोड़ उनहत्तर लाख सत्ताईस हज़ार 900 और लोहरा के भलखोही नदी पर दो करोड़ सोलह लाख आठ सौ रुपया की लागत से पुल बनकर तैयार होगा। 

ये दोनों पुल के बनने से बिहार और झारखंड के बीच लोगों का आवागमन काफी आसान और सुलभ हो जाएगा। खासकर बरसात के मौसम में पुल नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पुल नहीं होने से कई बार बड़ा हादसा भी हो चुका है। दो वर्ष पूर्व नदी के तेज बहाव में एक बोलेरो भी बह गया था। शिलान्यास के पहले विधायक अकेला व विधायक पुत्र सह जिप सदस्य भाग 2 रवि अकेला का भगहर पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने गाजे बाजे व ढोल नगाड़े के साथ भब्य स्वागत किया गया। उसके बाद सैकड़ो बाइक के साथ गांव में भब्य स्वागत जुलूस निकाला गया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान भगहर पंचायत की समस्त जनता ने विधायक श्री अकेला का दिल से आभार ब्यक्त किया। 

कहा विधायक श्री अकेला के कार्यकाल में पंचायत में ऐसे कई बड़े कार्य हुए हैं, जो पहले कभी नहीं हुई थी। विधायक श्री अकेला सुख हो या दुःख हर पल जनता के बीच नजर आते हैं। वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री अकेला ने कहा कि अपने कार्यकाल में मैंने कमाने नहीं बल्कि जन समस्याओं के समाधान में बिताया है। हमेशा हम अपने कर्तब्यपथ पर अग्रसर हूँ क्योंकि मुझे पता है कि विकास के क्षेत्र में संघर्ष नहीं तो प्रगति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आनेवाला विधानसभा चुनाव में कई नेता आएंगे जो एक से एक वादे करेंगे। पर आपको विकास करने वालों को ही चुनना है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मंटु यादव,चैथी मुखिया गुलाबी यादव,मुखिया प्रतिनिधि मनु भगत,बैजू गहलोत,यदुनंदन यादव,दिनेश यादव,रेवाली पासवान,रामफल सिंह,बालकिसुन यादव,देवलाल साव,विकास यादव इत्यादि भगहर पंचायतवासी सहित अन्य।

Post a Comment

0 Comments