20-बरकट्ठा विधानसभा के कुल 20 अभ्यर्थी को मिला प्रतीक चिन्ह
बरही : 20-बरकट्ठा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 25/10/2024 को अपराह्न 3:00 तक कुल 29 अभ्यर्थियों द्वारा कुल 70 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया। दिनांक 28-10-2024 को संविक्षा में 23 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए। स्क्रुटनी की प्रक्रिया के उपरांत छह अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र अवैध पाए गए। जिनमे संतोष नायक, मो इब्राहिम, बीरेंद्र यादव, बिनोद कुमार वर्मा, राम प्रसाद, राजकुमार का नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत होने के कारण उनकी अभ्यर्थीता अस्वीकृत हो गई, जिसके कारण कुल विधि मान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की कुल संख्या 23 हुई। अभ्यर्थीता वापस लेने की अंतिम तिथि 30.10.2024 को निर्धारित अवधि के अंदर तीन अभ्यर्थी बसंत नारायण मेहता, गौतम कुमार, रंजीत कुमार के द्वारा अभ्यर्थीता वापस ली गई। इस प्रकार कुल 20 अभ्यर्थी निर्वाचन लड़ने हेतु योग्य पाए गए, जिन्हें आज 30.10.2024 को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है,जो निम्न प्रकार है:-
1. अमित कुमार यादव, भारतीय जनता पार्टी, कमल
2. जानकी प्रसाद यादव, झारखंड मुक्ति मोर्चा, तीर-कमान
3. सरयू प्रसाद वर्मा, बहुजन समाज पार्टी, हाथी
4. उमेश कुमार यादव, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), केतली
5. कुमकुम देवी, लोकहित अधिकार पार्टी, सेब
6. महादेव राम, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, बाल और हँसिया
7. महेंद्र प्रसाद, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा, कैंची
8. राजकुमार यादव, समाजवादी पार्टी, साइकिल
9. सुखदेव यादव, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, घड़ी
10. अनिल राय, निर्दलीय, एअरकंडीशनर
11. अनूप कुमार, निर्दलीय, फूलगोभी
12. चंद्रकांत पांडेय, निर्दलीय, चूड़ियाँ
13. नीतिका कुमारी, निर्दलीय, अलमारी
14. बटेश्वर प्रसाद मेहता, निर्दलीय, ऑटो-रिक्शा
15. राजकुमार पासवान, निर्दलीय, चारपाई
16. रामचंद्र प्रसाद, निर्दलीय, बेबी वॉकर
17. शमशाद आलम, निर्दलीय, गैस सिलेंडर
18. सुजीत कुमार, निर्दलीय, हेलमेट
19. सुनील कुमार, निर्दलीय, बल्लेबाज
20. सुरेंद्र प्रसाद मोदी, निर्दलीय, गैस का चूल्हा
0 Comments