Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कड़ी सुरक्षा के बीच PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को रांची से पलामू सेंट्रल जेल में किया शिफ्ट, PLFI सुप्रीमो पर दर्ज हैं 150 से ज्यादा आपराधिक मामले



रांची : PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को कड़ी सुरक्षा के बीच रांची के होटवार जेल से आज पलामू जेल में शिफ्ट कर दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वह रांची जेल में रहते हुए भी को कारोबारियों, ठेकेदारों को लेवी के लिए परेशान कर रहा था। जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे दूसरे जेल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया। 


गौरतलब है कि दिनेश गोप को एनआइए ने 21 मई 2023 को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। दिनेश गोप के खिलाफ झारखण्ड, बिहार और ओड़िसा में हत्या, अपहरण, धमकी, जबरन वसूली और पीएलएफआइ के लिए धन जुटाने से संबंधित 102 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। झारखण्ड पुलिस ने दिनेश गोप पर 25 लाख और एनआइए की ओर से पांच लाख कुल 30 लाख इनाम घोषित था।

दिनेश का आतंक रांची, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, चाईबासा समेत कई जिलों में था. वह पीपुल्स सेलिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया नामक नक्सली संगठन का सुप्रीमो था और राज्य सरकार ने उसके सिर पर 25 लाख का इनाम रखा था. दिनेश को कभी झारखंड में आतंक का पर्याय माना जाता था. एनआईए ने एक विशेष अभियान के दौरान दिनेश को गिरफ्तार किया था.

Post a Comment

0 Comments