हज़ारीबाग: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित विधानसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर, सदस्य प्रकाश जोशी और पूनम पासवान पांच दिवसीय दौरे पर (12 सितंबर) को हज़ारीबाग पहुंचें. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को देखते हुए कांग्रेस की तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी अपनी चुनावी रणनीति के तहत जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद किया. इस दौरान बरही विधानसभा विधायक उमा शंकर अकेला यादव और जिला परिषद भाग 2 के सदस्य रवि शंकर अकेला और सैकड़ो कार्यकर्ता रायशुमारी में शामिल हुए और अपने संगठन और सामाजिक कार्यों से अवगत कराया. और बरही विधानसभा के राजनीतिक पर चर्चा किया.
हजारीबाग जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रो में आगामी विधानसभा चुनाव की उम्मीदवार बनने के लिए आवेदन करने वाले सभी नेताओं से रायशुमारी करने पार्टी के स्क्रीनिंग कमेटी हजारीबाग पहुंची. जहां बरही विधानसभा के चारों प्रखंडों के कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी ने विधायक उमाशंकर अकेला को दूबारा उम्मीदवार बनाने का लिखित मांग रखा. इसके साथ साथ पदमा , चौपारण,बरही और चंदवारा के बीस सूत्री अध्यक्षों ने भी विधायक उमाशंकर अकेला को उम्मीदवार बनाने का मांग रखा . पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी स्क्रीनिंग कमेटी के तीन सदस्यों की कमेटी के समक्ष एक स्वर में कहा कि पिछली बार विकट परिस्थिति में भी विधायक उमाशंकर अकेला ने पार्टी को जीत दिलाई थी.
जिसकी बरही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बड़ी सभा हुई थी . विधायक उमाशंकर अकेला अपने कार्यकाल में उल्लेखनीय विकास का काम कराया है . जिससे जनता काफी प्रभावित हैं . उमाशंकर शंकर अकेला के पक्ष में चौपारण प्रखंड अध्यक्ष मंटू यादव, बरही प्रखंड अध्यक्ष मन्नान वारसी, पदमा प्रखंड अध्यक्ष गौतम मेहता, चंदवारा अध्यक्ष प्रमोद वर्णवाल, चौपारण बीस सूत्री अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, पदमा बीस सूत्री अध्यक्ष संजय यादव, बरही बीस सूत्री अध्यक्ष मैं इकबाल, चंदवारा बीस सूत्री अध्यक्ष अज्जू सिंह, चौपारण जीप सदस्य रवि शंकर अकेला, बरही प्रमुख मनोज रजक , उप प्रमुख देवलाल कुशवाहा,पदमा मुखिया संघ अध्यक्ष अनील मेहता , चौपारण मुखिया संघ अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, चौपारण उपप्रमुख प्रीती गुप्ता, कोडरमा जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान, पूर्व अध्यक्ष निर्मल ओझा, कोडरमा महिला मोर्चा अध्यक्ष बेबी सिंहा , चौपारण,बरही , पदमा और चंदवारा के सभी मंडल अध्यक्ष, अल्पसंख्यक अध्यक्ष, अनुसूचित जाति अध्यक्ष, ओबीसी अध्यक्ष ने उमाशंकर अकेला को उम्मीदवार बनाने का समर्थन किया.
इसे भी पढ़ें :Congress : कांग्रेस चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी का 5 दिवसीय झारखंड दौरा, प्रत्याशियों पर हुआ मंथन, दावेदारों ने दिखाया दम
0 Comments