हम यह समझने के लिए आये हैं कि विधानसभा चुनाव को लेकर यहां के संगठन और नेताओं के दिल में क्या है. गिरीश चोड़ानकर ने कहा कि जिस तरह से यहां के कांग्रेसजनों में उत्साह दिख रहा है और एक एक विधानसभा सीट के लिए साठ-सत्तर और 100 तक आवेदन आये हैं. यह शुभ संकेत है. उन्होंने कहा कि विधानसभा प्रत्याशी चयन में हम विनिबिलिटी के साथ-साथ पार्टी के प्रति लॉयलिटी और सोशल इंजीनियरिंग का भी ख्याल रखेंगे.
अगली बार जिला स्तर पर जाएगी स्क्रीनिंग कमेटी
स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोड़ानकर ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी के गठन के बाद दो बैठकें दिल्ली में हुईं हैं, फिर दो दिन के लिए रांची आया हूं. अगले राउंड में हम डिस्ट्रिक्ट में विजिट करेंगे और विधानसभा चुनाव 2024 को केंद्र में रखकर यह जानने की कोशिश करेंगे कि किस विधानसभा के लिए कौन सर्वोत्तम प्रत्याशी हो सकता है. इस दौरान स्क्रीनिंग कमेटी का प्रयास होगा कि वह दल के लिए लंबे दिनों तक सहर्ष करने वाले नेताओं से भी मिल कर उनके अनुभव का लाभ लें.
दोबारा सरकार बनाने जा रहा है गठबंधन स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि हमें राज्य में विधानसभा चुनाव जीतने की अच्छी उम्मीद दिख रही है. जिस तरह से विधानसभा चुनाव लड़ने को उत्सुक लोगों का बड़ी संख्या में आवेदन आये हैं, जो माहौल बना है वैसा पहले कभी नहीं था. उन्होंने बताया कि एक-एक विधानसभा से 100 - 100 आवेदन आ रहे हैं जो शुभ संकेत हैं.
चोडणकर ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमें उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है। प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए 50 से 100 आवेदन मिल रहे हैं। वर्तमान में, पार्टी राज्य में सभी 81 सीट के लिए अपनी तैयारी कर रही है।’’
उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के चयन में जीत की संभावना और पार्टी के प्रति निष्ठा, दो मुख्य कारक होंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘लोग कांग्रेस को एक मजबूत ताकत के रूप में देख रहे हैं, जो भाजपा को रोक सकती है। इसलिए, उम्मीदवार की जीत की संभावना एक बड़ा कारक होगी। साथ ही, पार्टी के प्रति निष्ठा को भी ध्यान में रखा जाएगा।’’
पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी कांग्रेस-स्क्रीनिंग कमेटी
झारखंड कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष गिरीश चोड़ानकर ने कहा कि कई वरिष्ठ नेता पार्टी में आना चाहते हैं. इस बार कांग्रेस बहुत मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही है. उन्होने कहा कि जिस तरह से बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं उससे स्क्रीनिंग कमिटी के लिए इतने योग्य अभ्यर्थियों में से एक का चयन स्क्रीनिंग कमेटी के लिए डिफिकल्ट होता जा रहा है.
चयन की पहली प्राथमिकता विनिबिलिटी स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोड़ानकर ने कहा कि किसी भी चुनाव की पहली प्राथमिकता होती है चुनाव जीतना. भाजपा को रोकने की जिम्मेदारी भी कांग्रेस के ऊपर है. 10 साल में कहीं अच्छे दिन नहीं दिखे, देश में बेरोजगारी है. अर्थव्यवस्था का खस्ताहाल है. उन्होंने कहा कि विनिबिलिटी और पार्टी के समर्पण का भी ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी 81 विधानसभा सीट की है. सोशल इंजीनियरिंग का चैंपियन कांग्रेस रही है. टिकट डिस्ट्रीब्यूशन में पार्टी कैडर को प्रोटेक्ट करने का स्पष्ट निर्देश राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का है.
0 Comments