Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Congress Master Plan: चुनावी रण में कांग्रेस का मास्टर प्लान, सीट बंटवारे और घोषणा पत्र को लेकर बनाई रणनीति


रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे, घोषणा पत्र और अन्य तैयारियों को लेकर कांग्रेस की ओर से अपनी रणनीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को रांची में प्रदेश कांग्रेस कमेटी विस्तारित कार्यसमिति की बैठक हुई। इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और झारखंड के सह प्रभारी सप्तगिरि उल्का और डॉ श्रीबेला प्रसाद भी मौजूद रहे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केसव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव की उपस्थिति में हुई इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया जा रहा है।


सीट बंटवारे और पार्टी घोषणा पत्र पर चर्चा

वहीं इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस भवन में पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी की बैठक भी की गई है। जिसमे कमिटी के सभी पदाधिकारी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी बातों को रखा है। साथ ही जल्द से जल्द सीट बंटवारे और घोषणा पत्र पर जोर दिया है। इसके साथ ही गठबंधन सरकार की ओर से विकास कार्यों के प्रचार प्रसार की रणनीति तैयार करने पर चर्चा की गई है।


वरिष्ठ नेताओं ने अनुभव और सुझाव साझा किया

झारखण्ड के सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का और डॉ श्रीबेला प्रसाद ने कहा कि विधानसभा चुनाव होने में अब कम समय बचा है। इस लिए सभी वरिष्ठ नेताओं का अनुभव और सुझाव को सुना गया है। साथ ही संगठन के मजबूती के लिए एकजुट होकर काम करने की जरूरत पर जोर दिया है। पार्टी की नीति, सिद्धांत और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है।

Post a Comment

0 Comments