इस दौरान समिति के सदस्य अलग-अलग जिलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं और चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से मुलाकात की और प्रत्येक विधानसभा के समीकरणों और परिस्थितियों से अवगत हुए. साथ ही साथ आवश्यकता के अनुसार उस क्षेत्र की विशेष समस्याओं से भी अवगत होने का प्रयास किया ताकि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवारों और मुद्दों का चयन हो सके.
प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने कहा की इस बार झारखण्ड मे कांग्रेस विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस के जमीनी स्तर पर काम करने वालों को टिकट देकर चुनाव मे उतारा जायेगा और बारी बारी से चार जिले के सभी चुनाव लड़ने के इच्छुप उम्मीदवारों से राय सुमारी कर जानकारी लिया.
रायसुमारी मे सभी जिले के कांग्रेस अध्यक्ष व पदाधिकारी बरही विद्यायक सह निवेदन समिति के संयोजक उमशकर अकेला, पूर्व विद्यायक ममता देवी, प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष श्री मति गुंजन सिंह,विनोद कुशवाहा प्रदेश महासचिव सह चतरा कांग्रेस प्रभारी,झारखण्ड प्रदेश अनुसूचितजाति बिभाग के सचिव बैजू गहलोत,मुन्ना सिंह, भीम कुमार, बद्री राम,रवि शंकर अकेला जिला परिषद सदस्य चौपारण भाग 02,अरुण साहू अनेक कोंग्रेसी उपस्थित थे.
0 Comments