New Delhi : झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आईएनडीआईए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत का आरंभिक दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार (सितंबर 3, 2024) को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा की।
सीट पर दावेदारी का गणित
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोनों नेताओं को राज्य की ताजा राजनीतिक स्थिति के बारे में जानकारी दी। बातचीत को इस लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस का झारखंड मुक्ति मोर्चा पर अधिक दबाव है।
सीएम सोरेन ने मुलाकात के बाद कहा कि आगामी चुनावों में उनकी पार्टी मजबूती से लड़ेगी और एक स्थिर सरकार बनाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान व्यापक चर्चा हुई और यह मुलाकात झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक रणनीतियों पर केंद्रित थी। हालांकि इसे शिष्टाचार भेंट कहा जा रहा है। लेकिन सोरेन ने इस दौरान महत्वपूर्ण चुनावी योजनाओं की भी झलक दी।
आपको बता दें कि हेमंत सोरेन आज दिल्ली में नए झारखंड भवन का उद्घाटन करेंगे. इसी मकसद से मुख्यमंत्री दिल्ली गये हैं. हालांकि इस उद्घाटन समारोह से पहले हेमंत सोरेन के साथ मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ लंबी बैठक काफी अहम माना जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिये ये काफी अहम है. चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना जताई जा रही है. मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की एक साथ बैठक इसी बात की ओर इशारा कर रही है.
0 Comments