• कहीं राष्ट्र पशु दर्जा देने की तैयारी तो नहीं?
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपने कामों को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। इस बीच आज शनिवार को उनके घर एक नन्हा मेहमान आया है, जिसकी वीडियो खुद पीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर की हैं। बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि गाय का छोटा बच्चा है। वीडियो में पीएम मोदी गाय के इस बच्चे को अपने गोद में लेकर दुलार और पुचकार भी रहे हैं। हालांकि इस बात को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद अक्सर सवाल उठाते रहते है कि गाय को राष्ट्र पशु का दर्जा दिया जाय। ऐसे में यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि कहीं शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा की गई मांग को पूरा करने के लिए पीएम मोदी द्वारा इशारा तो नहीं दिया जा रहा है?
पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात
बता दें कि पीएम मोदी ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर 42 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है। जिस वीडियो में उनके सरकारी आवास पर एक गाय का छोटा बच्चा अठखेलियां करते हुए दिख रहा है, जिसे पीएम मोदी कभी अपनी गोद में उठा कर उसे दुलाड़ और पुचकार रहे है तो कभी अपने आवास के अंदर बने मंदिर परिसर में उसे माला पहना रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:’। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है।
बच्चे का नाम रखा दीपज्योति
पीएम मोदी ने आगे अपने पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है।”
0 Comments