Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हजारीबाग जिले की आंगनबाड़ी सेविका साहिकाओं का प्रतिनिधिमंडल जिला समाज कल्याण पदाधिकारी हजारीबाग से मिलकर पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा


हजारीबाग
: हजारीबाग जिले की आंगनबाड़ी सेविका सहायिका का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी हजारीबाग से मिलकर पांच सूत्री मांग पत्र सोपा। पूर्व में भी झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका कर्मचारी संघ जिला से लेकर राज्य तक अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं। रविवार दिनांक 1/9 /2024 को हिंदू हाई स्कूल के प्रांगण में जिला अध्यक्ष रेखा कुमारी की अध्यक्षता में जिले की सभी सेविका सहायिका ने बैठक कर निर्णय लिया कि यदि 9/9 /2024 तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो जिले की सभी सेविका सहायिका 10.9.2024 को समाहरणालय के समीप एकदिवसीय धरना देगी.



इस पर भी यदि सरकर हमारी मांगे नहीं मानती है तो बाध्य होकर 15 9.2024 से पूरे जिले की आंगनबाड़ी सेविका सहायिका केंद्र बंद करके अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएगी। हजारीबाग सेविका सहायिका की मांग निम्न है1-सबला योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016- 2017 में साबला पोषाहार कार्यक्रम के तहत ओ,एस,पी मद में राशि 4,46, 85,871/-एवं एस,सी,पी मद में राशि 89 ,99 ,18 1/- कुल 5,36,84,752/-(पांच करोड़ छत्तीस लाख चौरासी हजार सात सौ बावन रुपए का बकाया भुगतान लंबित है। इसका भुगतान जल्द से जल्द करवाने की कृपा की जाए। अन्य मांगे निम्न है - 1-सेविका सहायिका को स्थाई किया जाए ।जब तक स्थाईकरण नहीं किया जाता है तब तक संविदा कर्मी का दर्जा देते हुए न्यूनतम मजदूरी लागू किया जाए एवं राज्य सरकार द्वारा घोषित प्रत्येक वर्ष ₹500 सेविका ₹250 सहायिका का को देय राशि बढ़कर ₹1000 सेविका एवं ₹500 सहायिका का किया जाए एवं इसे बिना किसी शर्त के लागू किया जाए 3- ई.पी.एफ योजना लागू करते हुए सेवानिवृत्ति के पश्चात एक मुस्त ₹500000 सेविका एवं ₹300000 सहायिका को दिया जाए एवं सेवानिवृत्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानते हुए ग्रेच्युटी का लाभ दिया जाए एवंपेंशन लागू किया जाए ।3 -महिला पर्यवेक्षिका की बहाली में केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित 50% आरक्षण लागू किया जाए एवं उम्र सीमा समाप्त करते हुए वरीयता के आधार पर सीधे प्रोन्नति दी जाए।

इसे भी पढ़ें :Utpad Sipahi: झारखंड में जॉब के लिए जानलेवा दौड़...... सुबह 5 बजे से लगी लाइन, 11 बजे रेस, बस दौड़ते ही गिरकर हुई मौत

4- सरकारी विद्यालय के मध्यान भोजन योजना की तरह आंगनवाड़ी केंद्र में पूरक पोषाहार की राशि अग्रिम एवं बाजार दर पर उपलब्ध करवाई जाए ।5-कार्यकाल में सेविका या सहायिका की मृत्यु होने की स्थिति में नियमावली मे सुधार करते हुए अनुकंपा के आधार पर चयन में शर्तों को हटाते हुए अन्य विभागों की भांति उनके परिवार के सदस्यों को लिया जाए ।बैठक में जिला मंत्री लीना सिन्हा कटकमसांडी प्रखंड अध्यक्ष मंजू देवी ,बरही प्रखंड अध्यक्ष शोभा रानी ,केरेडारी प्रखंड अध्यक्ष सावित्री देवी ,इचाक प्रखंड अध्यक्ष रेखा मेहता,अफसाना खातून सुषमा देवी भानु देवी सरिता देवी शाहित सैकड़ो की संख्या में सेविका सहायिका उपस्थित हुई।

Post a Comment

0 Comments