Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चंपाई सोरेन के गढ़ कोल्हान में कल्पना से मिलने उमड़ा जनसैलाब, कल्पना सोरेन ने लोगों से पूछा- हेमंत दादा को जिताएंगे न


सरायकेला: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान यात्रा के तहत रोड शो कार्यक्रम में विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री बेबी देवी और मंत्री रामदास सोरेन शामिल हुए. सरायकेला जिले के कांड्रा मोड़ पर रोड शो पहुंचा. वहां मौजूद जनसैलाब ने कल्पना सोरेन का जोरदार अभिनंदन किया.


महिलाओं ने किया सम्मान

कांड्रा मोड़ पहुंचते ही विधायक कल्पना सोरेन अपनी कार के छत पर जा बैठीं. उन्हें देख लोगों का उत्साह दोगुना हो गया. रोड शो करते हुए कल्पना सोरेन ने महिलाओं से संवाद भी किया. कल्पना सोरेन की एक झलक पाने जनसैलाब में मौजूद महिलाएं आतुर दिखीं. मौके पर महिलाओं ने पत्त्ते से बने झारखंडी टोपी और माला कल्पना सोरेन को भेंट की.


वाहन की छत पर बैठ कर किया संबोधित

अपने वाहन की छत पर बैठकर कल्पना सोरेन ने लोगों का अभिवादन करते हुए पूछा कि मंईयां सम्मान योजना की राशि उनके खाते में आ रही है ना. हेमंत दादा जिताएंगे ना. इस दौरान पत्रकारों को कल्पना सोरेन ने कहा कि मंईयां सम्मान यात्रा का यह जनसैलाब संकेत दे रहा है कि राज्य की महिलाओं का सरकार ने सम्मान किया है. जन समर्थन हेमंत सोरेन और गठबंधन को मिल रहा है.

कल्पना के आगे फीकी रही मंत्रियों की चमक

रोड शो करने पहुंचीं कल्पना सोरेन की एक झलक पाने महिलाओं का हुजूम सड़कों पर उमड़ा. पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कल्पना सोरेन ने कहा कि यह मेरी यात्रा नहीं है. मंत्री बेबी देवी ने यात्रा की शुरुआत की है, उनका साथ देने हम सभी आए हैं. कांड्रा मोड़ में रोड शो करने के बाद कल्पना सोरेन और झामुमो मंत्रियों का काफिला आगे सभा की ओर निकल पड़ा.

Post a Comment

0 Comments