डेलीखबर 99 न्यूज संवाददाता
बरही। बरही थाना क्षेत्र के मल्लाह टोली में रहने वाले विश्वनाथ माली ने अपने बड़े भाई हरि माली की गुमशुदगी की जानकारी दी है। घटना शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 की सुबह करीब 6-15 बजे की है जब विश्वनाथ माली को कोचिंग जाते समय पता चला कि उनका बड़ा भाई हरि माली लापता हो गया है। घबराहट में उन्होंने अपने छोटे भाई दीपक माली को इस बारे में जानकारी दी और दोनों भाइयों ने मिलकर हरि माली की तलाश शुरू की। हालांकि, रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से पूछताछ के बावजूद हरि माली का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद, निराश होकर दोनों भाइयों ने हजारीबाग पुलिस कप्तान और पुलिस उपमहानिरीक्षक, उत्तरी छोटानागपुर, हजारीबाग के पास हरि माली की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस से मामले की जल्द जांच और हरि माली की तलाश करने की मांग की गई है। परिवार ने दैनिक अखबार के माध्यम से 9939664404 मोबाइल नंबर साझा करते हुए सूचना देने वाले को 5100 रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
0 Comments