राँची : स्वागतम बैंक्वेट हॉल, सहजानंद चौक, हरमू, रांची में राँची महानगर कॉंग्रेस कमिटी के द्वारा आयोजित “संवाद आपके साथ“ कार्यक्रम मंगलवार को माननीय प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश जी ने संबोधित किया।
जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं की भावना जानने के उदेश्य से आयोजित संवाद आपके साथ कार्यक्रम में मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक राजेश कच्छप सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता शामिल हुए. राजधानी रांची के निजी बैंक्वेट हॉल में आयोजित संवाद आपके साथ कार्यक्रम के जरिए इन नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की.
'कार्यकर्ता हूं, रहुंगा और कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान का खयाल रखुंगा'
संवाद आपके साथ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कार्यकर्ता हूं, रहूंगा और कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान का हमेशा मैं ख्याल रखूंगा. पार्टी आलाकमान ने जब कभी भी मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं ईमानदारी पूर्वक काम किया है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के साथ मैं हमेशा क्षेत्र भ्रमण में रहता था और जब कभी भी कोई जिम्मेदारी दी जाती थी उसे मैं गंभीरतापूर्वक निर्वहन करता था. कार्यकर्ता ही पार्टी को मजबूती प्रदान करते हैं और करेंगे इसलिए मैं हमेशा कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ध्यान रखता हूं.
इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू ने विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी पूरी होने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा अभी चुनावी तैयारी शुरू की है जबकि हम लोगों ने अपनी यात्रा को पूरा कर लिया है. अब जनता के बीच जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, सरकार के कामकाज को जनता के बीच हम ले जाएंगे. उन्हीं के विचार के अनुरूप मेनिफेस्टो भी हम लोगों ने तैयार किया है जल्द ही पार्टी के द्वारा मेनिफेस्टो जारी किया जाएगा.
इस मौक़े पर मुख्य रूप से पूर्व सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक राजेश कच्छप, विकास उपाध्याय, राँची पर्यवेक्षक, एआईसीसी , आवास बोर्ड अध्यक्ष संजय लाल पासवान, मार्केटिंग बोर्ड अध्यक्ष रवींद्र सिंह, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, मदन मोहन शर्मा, अभिलाष साहू, अजय नाथ शाहदेव, निरंजन पासवान, सुरेश बैठा, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजिनी, अमूल्य नीरज खलखो, आश्सविनी सहाय, सत्यनारायण सिंह, बेलस तिर्की, अमरेन्द्र सिंह, आदित्य विक्रम जयसवाल, ऐनुल हक़, हुसैन ख़ान, राँची महानगर अध्यक्ष डॉ कुमार राजा, ज़िला पदाधिकारीगण, सभी प्रखंड अध्यक्ष, अग्रणी संगठन ज़िला अध्यक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तागण शामिल थे।
0 Comments