Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चतरा जिले के मयूरहंड प्रखंड के बेलखोरी के चार्टर्ड एकाउंटेड ने मुंबई में की आत्महत्या, जानिए क्या थी वजह..

आत्महत्या से पूर्व अपने फेसबुक पर लाइव वीडियों शेयर किया
• लड़की को दिया था उधार, रुपये मांगने पर दी जा रही थी धमकी

डेलीखबर 99 प्रतिनिधि, मयूरहंड

चतरा (मयूरहंड) : मयूरहंड प्रखण्ड के बेलखोरी गांव निवासी सीताराम पासवान के छोटे पुत्र चार्टर्ड एकाउंटेड संदीप कुमार पासवान (34) ने 17 सितंबर की सुबह मुंबई स्थित घाट कोपर नामक स्थान में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

CA संदीप ने फेसबुक पर लाइव आकर कर कही ये बातें 

सुसाइड करने के पूर्व अपने फेसबुक पर लाइव वीडियों शेयर किया है. युवक ने शेयर वीडियों के माध्यम से जानकारी दी है कि सपना कुमारी नाम की लड़की को साढ़े दस लाख बैंक खाते में व ढाई लाख रुपये नकद राशि दी थी. जिसे मांगने के बाद उसने व उसके परिजनों ने मेरे साथ मारपीट की. उसके बाद जान से मार देने की धमकी भी दी थी, जिसके कारण मैं सुसाइड कर रहा हूं

युवक का शव शुक्रवार को बेलखोरी गांव लाया गया. शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया।

मृतक के बड़े भाई का बयान 

मृतक के बड़े भाई दीपक कुमार पासवान ने कहा है कि वह पिछले कई साल से मुंबई में रह कर काम कर रहा था. इस बीच वर्ष 2018 में उसकी शादी के लिए चौपारण थाना क्षेत्र के महुआबाद निवासी कारू पासवान की पुत्री सपना कुमारी से बात हुई थी. उसके बाद मेरे भाई व सपना कुमारी में फोन पर बात होने लगी. लड़की का परिवार मुंबई में ही रहता है।

घर खरीदने के लिए लड़की ने रुपये मेरे भाई से मांगी थी. रुपया वापस मांगा, तो नहीं लौटाया और मेरे भाई के खिलाफ उसने छेड़छाड़ का मामला दर्द कराया था. बार-बार भाई को उनके परिजनों द्वारा धमकी दी जा रही थी, जिसके कारण मेरे भाई ने आत्महत्या की है. मृतक के भाई दीपक ने अपने भाई की मौत के बाद हजारीबाग कोर्ट में प्राथमिकी दर्ज करायी है.दीपक कुमार पासवान ने बताया की मुंबई में मैंने आवेदन दिया हैं आवशयक करवाही की मांग की हैं।

Post a Comment

0 Comments