Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Big Accident : चौपारण में कंटेनर ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर बच्चे की मौत भयावह मंज़र देख काँप उठे लोग



हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के जीटी रोड के पिलर संख्या 18 के पास बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में बाइक सवार एक युवक का मौत हो गया। घटना के सम्बंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक बाइक के बगल में सड़क के दूसरे तरफ जाने के लिए फ्लाई ओवर के नीचे खड़ा था। सीसीटीवी में दिख रहे वीडियो में दिख रहा है कि दो गाड़ी पास करने के बाद बरही तरफ से तेजी से आ रही तीसरी गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर जीटी रोड से दाहिने सड़क की ओर स्पीड में मुड़कर युवक को चपेट में ले लिया। कंटेनर संख्या बीआर 28 जीबी 3739 के चालक समझ नहीं सका औऱ अचानक ब्रेक लगाते लगाते बाइक के साथ खड़े युवक को कुचलते हुए एक बोलेरो को ठोकते हुए सड़क के दूसरे लाइन को पार करते हुए जीटी रोड के किनारे स्तिथ एक साइकिल दुकान में घुस गया। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। नीचे देखें वीडियो

घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद

यह देख आसपास के लोग दौड़े तो देख कर सभी दंग रह गए। बाइक सवार का धड़ सर से अलग हो चुका था। और सर का भी पता नहीं चल पा रहा था। इसकी सूचना चौपारण थाना को भी दी गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची। तबतक लोग गाड़ी के रंग और नम्बर से वाहन मालिक का पता किया। फिर उसके परिजनों को सूचित किया। तब पता चला कि युवक चौपारण चट्टी का ही रहने वाला है।


मृतक युवक घर का था इकलौता चिराग

घटना में मृतक युवक की पहचान चौपारण चट्टी निवासी पिंटू केशरी के पुत्र प्रीतम केशरी उम्र 18 वर्ष के रूप में की जा रही है। वह अपने घर का इकलौता वारिश था। यह 

खबर तुरन्त ही आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। इधर मृतक युवक के पहचान के बाद स्थानीय लोगों में और आक्रोश बढ़ गया। और जीटी रोड को जाम कर दिया।

आक्रोशित लोगों का कहना है कि जीटी रोड में कछुआ गति के चाल से चल रहा फ्लाई ओवर निर्माण के कारण ही आए दिन सड़क दुर्घटना में लगातार इजाफा हो रहा है। लोग मौत का कारण एनएचएआई कंस्ट्रक्शन कंपनी के लापरवाही को बता रहे हैं। खबर लिखे जाने तक लोग सड़क जाम कर एनएचएआई कंस्ट्रक्शन कंपनी पर कार्रवाई और मुवाबजे कि मांग कर रहे थे।
इधर घटना के बाद चौपारण सीओ सजंय यादव, चौपारण थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह,जिप सदस्य रवि अकेला,चौपारण थाना एसआई बिंदेश्वरी महतो, मुखीया बिनोद सिंह सहित कई लोग जुटे हुए हैं। और मामले को लेकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे।

Post a Comment

0 Comments