Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रांची: 8 सूत्री मांग को लेकर सड़क पर उतरीं आक्रोशित हजारों आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका

रांची : मोरहाबादी मैदान में राज्य की लगभग 10 हजार आंगनबाड़ी सेविका और सहियाएं एकजुट हुई. यह रैली राजभवन के समक्ष होना था. आवश्यकता से ज्यादा भीड़ होने की वजह से रैली मोरहाबादी मैदान में ही किया गया.

 रैली में शामिल महिलाओं ने कहा कि केंद्र सरकार आंगनबाड़ी सहिया को 4500 देती है. जबकि राज्य सरकार 5 हजार रुपए भुगतान करती है. इसके लिए राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविकाएं छोटे बच्चों को एक साल से लेकर 6 साल तक के बच्चों को पढ़ाने और समय-समय पर पोषाहार देने का काम करती हैं. 

रैली में शामिल कांके प्रखंड के खटंगा पंचायत के आंगन बाड़ी सहिया ने कहा कि राज्य में लगभग 50 हजार से अधिक सहिया और सहायिकाएं लगभग 60 हजार से अधिक हैं. गिरीडीह विधायक सुदीप कुमार के आश्वासन के बाद रैली को खत्म किया गया. विधायक ने 27 सितंबर को होने वाली कैबिनेट में लाने का आश्वासन दिया.

डीसी आवास के पास एडीएम लॉ एंड ऑडर ने उनसे उनकी मांगों को समझा। मोर्चा ने उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा और 27 सितंबर तक का समय देकर वहां से लौट गया। इस दौरान देवयंती देवी, माला देवी, सुंदरी तिर्की, रेखा कुमारी, रीमा देवी, मीरा देवी, अनीता बिरुवा, राखी देवी, वहालेन कच्छप, लीना सिन्हा, पुष्पा देवी, सावित्री देवी, सीता तिग्गा अशोक कुमार सिंह नयन, सुशील कुमार पाण्डेय, संजय पासवान, रामचंद्र गोप, लखन लाल मंडल, केडी सिंह, प्रयाग यादव, महेश सोरेन ने सेविकाओं-सहायिकाओं को संबोधित भी किया।

Post a Comment

0 Comments