Rajasthan : राजस्थान में उदयपुर देहात अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष नत्थे खां को बीजेपी ने पद से हटा दिया है. एक युवती के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई. दूसरी तरफ नत्थे खां ने वीडियो में दिख रही महिला को अपनी पत्नी बताया है. फिलहाल इस वीडियो ने राजनीतिक गलियारों में हंगामा मचा दिया है.
यह वीडियो 9 सितंबर की रात को करीब 10 बजे कुराबड़ बंबोरा क्षेत्र के एक वॉट्सएप ग्रुप में बुजुर्ग नत्थे खां के मोबाइल नंबर से ही शेयर किया गया था. ग्रुप में जुड़े लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत नत्थे खां को दी. लेकिन तब तक ग्रुप के कई मेंबर वीडियो को डाउनलोड कर शेयर कर चुके थे. देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. हालांकि, आजतकडॉटइन वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने पर नत्थे खां ने एक बयान जारी कर अपनी सफाई दी. कहा कि वीडियो में पत्नी के साथ उनका संवाद हो रहा था. ये उनका व्यक्तिगत जीवन है. नत्थे खां ने बताया कि समाजसेवी होने के नाते उनके घर पर कई लोगों का आना-जाना लगा रहता है. किसी ने मोबाइल में से उनके वीडियो को वायरल कर दिया. यह काफी शर्मनाक बात है और इसकी जांच की जाएगी.
0 Comments