Ranchi: झारखंड के दक्षिणी और उत्तरी-पूर्वी हिस्से में शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए यह चेतावनी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने शुक्रवार को यह चेतावनी जारी की.
कोल्हान प्रमंडल के इन जिलों में भारी वर्षा की संभावना
मौसम केंद्र अनुसार कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां जिलों के साथ-साथ सिमडेगा जिले में कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है.
उत्तर-पूर्वी झारखंड के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट
उन्होंने बताया कि दक्षिणी झारखंड के 4 जिलों के अलावा उत्तर-पूर्वी झारखंड के 8 जिलों में भी भारी बारिश की प्रबल संभावना है. उन्होंने बताया कि शनिवार को बाबा नगरी देवघर के साथ-साथ धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
घर से बाहर निकले लोग बरतें सावधानी
अभिषेक आनंद ने यह भी कहा कि खराब मौसम के दौरान लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए. अगर वे समय से पहले घर नहीं पहुंचें और कहीं फंस जाएं, तो उन्हें पक्के मकान में शरण लेनी चाहिए. बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बिल्कुल नहीं जाना चाहिए. यह जानलेवा हो सकता है. बिजली के पोल से भी दूरी बनाए रखें, क्योंकि ये दोनों जगह वज्रपात के दौरान खतरनाक साबित होते हैं.
येलो अलर्ट वाले क्षेत्र में लोग क्या-क्या सावधानी बरतें
अपने आसपास की नालियों को साफ रखें. कूड़े, पत्ते, प्लास्टिक की थैलियों और मलबा आदि न जमा हो, यह सुनिश्चित करें. समय-समय पर नालियों का निरीक्षण करते रहें.बहते पानी में न चलें. अगर किसी इलाके में 6 इंच पानी जमा हो गया है और वह बह रहा है, तो आपको कभी भी गिरा सकता है. जलजमाव वाले क्षेत्र में आप फंस गए हैं, तो उस तरफ से चलें, जहां पानी का बहाव न हो. जलजमाव वाले क्षेत्र में जा रहे हैं और ऐसा लगता है कि आगे जमीन धंस सकती है, तो उससे बचने के लिए और जमीन की मजबूती का पता लगाने के लिए छड़ी का इस्तेमाल करें.
0 Comments