Hot Posts

6/recent/ticker-posts

RIMS Ranchi : रिम्स हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल, OPD सेवा हुई ठप; बेहाल दिखे मरीज़, मामले की सीबीआई जाँच की मांग


RIMS Ranchi : पश्चिम बंगाल के कोलकाता के RG Care मेडिकल कॉलेज की सेकेंड ईयर पीजी की ड्यूटी के दौरान दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के बाद रिम्स के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार कर दिया।

जिसके बाद रिम्स ओपीडी बंद करवा दिया। जूनियर डॉक्टरों और इंटर्न ने ओपीडी में बैठे सीनियर डॉक्टरों को भी ओपीडी बंद करवाने का आग्रह किया। इस कार्य बहिष्कार में आइएमए झारखंड के डॉक्टरों ने भी हिस्सा लिया।

इसके बाद सभी सीनियर व जूनियर डॉक्टर रिम्स के रेमिनशन हाल में एकजुट हुए और डॉक्टरों की सुरक्षा व कोलकाता में हुई घटना पर आरोपी को सजा दिलाने को लेकर नारेबाजी की।

डॉक्टरों ने रिम्स की सुरक्षा पर भी उठाया सवाल

इस बीच डॉक्टरों ने रिम्स की सुरक्षा पर भी सवाल उठाया और प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा, जिसमें रिम्स अस्पताल से लेकर हॉस्टल तक की सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया। इसके साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं को भी दुरुस्त करने का आग्रह किया गया है।

Post a Comment

0 Comments