रांची-जमशेदपुर एनएच-33 पर है यह घाटी
रांची: झारखंड की तैमारा घाटी इन दिनों सोशल मीडिया में सुर्खियों में है। इस सुंदर घाटी की तरह-तरह की रोचक कहानियां इस समय लोगों को सुनाई दे रही हैं। सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही कि यहां से गुजरते समय मोबाइल का समय और वर्ष बदल जाता है। मोबाइल का टाइम जोन दो वर्ष आगे चला जाता है। यानी यहां जब आप अपना मोबाइल चेक करेंगे तो वर्ष 2022 के बदले आपको वर्ष 2024 नजर आएगा। इतना ही नहीं मोबाइल में घड़ी कुछ और ही समय बयां करने लगती है। यहां पहुंचते ही मोबाइल के वाटसएप पर डेट सेटिंग का मैसेज आने लगता है। सोशल मीडिया में इस चर्चा को लेकर लोग काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं.
दुनिया के कई रहस्यों में से एक रहस्य झारखंड की तैमारा घाटी भी मानी जाती है. यह घाटी रांची शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर है. तैमारा घाटी एक ऐसा स्थान है, जो प्राकृतिक सौंदर्य की वजह से सभी को आकर्षक लगती है, लेकिन लोग इसे मौत का हाईवे या घाटी कहते हैं. यह घाटी अपने रहस्य के कारण चर्चा में है. कहा जाता है कि इस क्षेत्र में मोबाइल समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और साल अपने आप बदल जाते हैं. इसके साथ ही यहां दुर्घटना होने का भी रहस्यमय बताया जाता है.
तैमारा घाटी की कहानी
झारखंड की राजधानी रांची से करीब 30 किलोमीटर दूर तैमारा घाटी की ओर जाने वाली सड़क फोरलेन (NH-33) में तब्दील हो चुकी है. सड़क के दोनों ओर ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और घाटियां है. यह जगह लोगों को काफी पसंद है. बरसात के समय यहां बादल पहाड़ों से टकराकर लोगों को ठंडक पहुंचाते हैं. इसके साथ ही चारों घाटी पर चारों ओर आपको हरियाली ही नजर आएगी. जहां घाटी पर लोग ठहर कर सेल्फी लेते हुए नजर आते हैं. यह घाटी दूर-दूर तक फैली हुई है. जहां सड़क पर एक किलोमीटर का आप आनंद उठा सकते हैं.
वॉट्सऐप पर डेट सेटिंग का आता है मैसेज
कहा जाता है कि अगर आप रांची से तैमारा घाटी की ओर सफर कर रहे हैं तो आपको इस घाटी के बारे में जान लेना चाहिए. यहां घाटी के पास पहुंचने पर अचानक आपके मोबाइल में 2021 से 2022 या 2023 से 2024 पहुंच जाता है. साथ ही घड़ी का समय भी बदल जाता है. यहां लोगों के मोबाइल के वाट्सएप पर डेट सेटिंग का लगातार मैसेज आने लगता है. यह सब कुछ इस मार्ग पर एक विशेष स्थान पर ही आपके मोबाइल फोन में होता है. यह रहस्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, लोग इस मार्ग को मौत का हाईवे भी कहते हैं. खासकर तैमारा घाटी को लोग बेहद ही खतरनाक मानते हैं. इस घाटी पर कई हादसे हो चुके हैं.
घाटी पर होते हैं हादसे
यहां बताया जाता है कि हाईवे से गुजरने वाले लोगों को सड़क पर एक औरत घूमती हुई नजर आती है, जो सफेद कपड़े पहने रहती है. गाड़ी का चालक उसे बचाने के चक्कर में हादसे का शिकार हो जाता है. वहीं, हादसे को रोकने के लिए ही सड़क किनारे मंदिर का निर्माण किया गया है. लोगों के अनुसार पुजारी ने बताया कि सड़क पर माता खुद स्त्री का रूप धारण कर घूमती हैं. जिसे बचाने के चक्कर में हादसा हो जाता है.
0 Comments