Hot Posts

6/recent/ticker-posts

M-pox यानी "मंकी पॉक्स" कोरोना से कैसे अलग है, जानिए पाँच अहम बातें


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एमपॉक्स यानी मंकी पॉक्स को लेकर जब ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी का एलान किया तो एक सवाल दुनियाभर में पूछा गया.

क्या एमपॉक्स नया कोराना है?

वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों का जवाब है- नहीं, ऐसा नहीं है. पर हाँ लोगों की चिंता जायज़ है.यूरोप में डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ संगठन) के क्षेत्रीय निदेशक डॉ हान्स क्लूगे ने कहा, ''एमपॉक्स नया कोराना नहीं है. आम आबादी के लिए जोखिम कम है.'' वो कहते हैं, ''हमें मालूम है कि एमपॉक्स को कैसे काबू करना है. यूरोप में इस संक्रमण को कैसे रोकना है, इस बारे में भी हम जानते है.

कोरोना और एमपॉक्स दोनों ही बीमारी वायरस के कारण होती हैं. लेकिन दोनों के लक्षण काफ़ी अलग हैं और इनके फैलने का तरीक़ा भी अलग है.कीनिया के आगा ख़ान यूनिवर्सिटी अस्पताल के प्रोफ़ेसर रोडने एडम कहते हैं- दोनों बीमारियों के बीच समानताओं से ज़्यादा विभिन्नताएं हैं. इस रिपोर्ट में आपको ऐसी ही पाँच बातों के बारे में हम बताएंगे कि कैसे एमपॉक्स कोरोना से अलग है और किन बातों का ध्यान रखने की ज़रूरत है.

Post a Comment

0 Comments