जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar जी के साथ उनका पिछले कई दशकों से व्यक्तिगत संबंध रहा है। मुझे… pic.twitter.com/dx9gOO3V39
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) August 4, 2024
1 अगस्त को ही सरयू राय ने दी थी राय
झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन के साथ साथ एक मोर्चे की तैयारी को लेकर भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संरक्षण सह विधायक सरयू राय तैयारी में थे. इसी कड़ी में 1 अगस्त को ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए झारखंड की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक सरयू राय ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर बड़ी जानकारी दी. ईटीवी भारत के सवाल पर भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संरक्षक और पूर्वी सिंहभूम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने साफ शब्दों में कहा कि वे जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं.
सरयू राय ने कहा कि यह सच है कि वे अगला चुनाव जेडीयू के साथ मिलकर लड़ना चाहते हैं. विधायक सरयू राय ने कहा कि जेडीयू में विलय के संदर्भ में उन्होंने पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा से मुलाकात और बातचीत की है. सरयू राय ने कहा कि मुलाकात के दौरान उन्होंने खुद कहा कि आपको जेडीयू के साथ आ जाना चाहिए. इसलिए मैंने सबकुछ नीतीश कुमार और संजय झा पर छोड़ दिया. अब जो भी करना है, उन्हें ही करना है.
0 Comments