Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Jharkhand: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले JDU में शामिल हुए निर्दलीय विधायक सरयू राय, संजय कुमार झा ने दिलाई सदस्यता


रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले एक नया सियासी समीकरण देखने को मिल रहा है. झारखंड के पूर्व मंत्री सह निर्दलीय विधायक सरयू राय जदयू में शामिल हो गये हैं. पटना में उन्होंने पार्टी का दामन थामा. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा संजय कुमार झा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया.

इसको लेकर संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट डालते हुए लिखा है कि 'जदयू परिवार में आपका स्वागत है. झारखंड के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री, जमशेदपुर पूर्वी के माननीय विधायक सरयू राय जी को जदयू की सदस्यता दिलाई. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के साथ उनका पिछले कई दशकों से व्यक्तिगत संबंध रहा है. मुझे विश्वास है, सरयू राय जी के आने से झारखंड में पार्टी को मजबूती मिलेगी.

इस मौके पर बिहार सरकार के माननीय मंत्री एवं जदयू के झारखंड प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी जी, माननीय मंत्री श्रवण कुमार जी, माननीय राज्यसभा सांसद सह जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो जी, माननीय विधान पार्षद संजय गांधी जी और प्रदेश महासचिव मनीष कुमार जी मौजूद थे'. जदयू परिवार में आपका स्वागत है! झारखंड के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री, जमशेदपुर पूर्वी के माननीय विधायक सरयू राय जी को जदयू की सदस्यता दिलाई।


1 अगस्त को ही सरयू राय ने दी थी राय

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन के साथ साथ एक मोर्चे की तैयारी को लेकर भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संरक्षण सह विधायक सरयू राय तैयारी में थे. इसी कड़ी में 1 अगस्त को ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए झारखंड की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक सरयू राय ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर बड़ी जानकारी दी. ईटीवी भारत के सवाल पर भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संरक्षक और पूर्वी सिंहभूम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने साफ शब्दों में कहा कि वे जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं. 

सरयू राय ने कहा कि यह सच है कि वे अगला चुनाव जेडीयू के साथ मिलकर लड़ना चाहते हैं. विधायक सरयू राय ने कहा कि जेडीयू में विलय के संदर्भ में उन्होंने पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा से मुलाकात और बातचीत की है. सरयू राय ने कहा कि मुलाकात के दौरान उन्होंने खुद कहा कि आपको जेडीयू के साथ आ जाना चाहिए. इसलिए मैंने सबकुछ नीतीश कुमार और संजय झा पर छोड़ दिया. अब जो भी करना है, उन्हें ही करना है.

Post a Comment

0 Comments