बांग्लादेश में राष्ट्रीय शोक दिवस
बांग्लादेश के संस्थापक नेता कहे जाने वाले और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता शेख मुजीब-उर-रहमान की हत्या 15 अगस्त को ही की गई थी। 1971 में पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश अलग राष्ट्र बना था। उसके करीब 4 साल बाद, 15 अगस्त 1975 को मुजीब-उर-रहमान को उनके परिवार के 8 सदस्यों के साथ बांग्लादेशी सेना की एक बागी टुकड़ी ने मार डाला था। इसलिए 15 अगस्त को बांग्लादेश में राष्ट्रीय शोक दिवस (National Mourning Day) होता है।
Apple के लिए क्यों खास है 15 अगस्त?
स्टीव जॉब्स के एप्पल में वापस जाने के बाद पहला सबसे महत्वपूर्ण एप्पल प्रॉडक्ट iMac G3 लॉन्च किया गया था। इसकी शिपिंग 15 अगस्त 1998 को शुरू हुई थी। इसे इसके यूनीक डिजाइन के लिए काफी तारीफ मिली थी। ये एक ऐसा एप्पल प्रॉडक्ट था जिसने फ्लॉपी डिस्क को यूएसबी पोर्ट से रिप्लेस कर दिया था। उसके बाद USB पोर्ट दुनियाभर के लिए इंडस्ट्री स्टैंडर्ड बन गया।
0 Comments