विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ प्रखंड के अंतर्गत गाल्होवार उच्च विद्यालय के समीप शनिवार 6:30 बजे शाम में अपराधियो ने 45 वर्षीय सफीरूद्दीन उर्फ गुड्डा पिता गफूर अंसारी को पहले गोली मारी फिर धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम उसकी हत्या कर दी।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र पेंक नारायणपुर गांव से बाइक पर अपने घर गाल्होवार लौट रहा था। जैसे ही गाल्होवार उच्च विद्यालय के करीब पहुंचा था कि बाइक से पीछा करते आए दो अपराधियो ने गोली मारी।जिससे वह व्यक्ति घायल होकर वह बाइक के साथ जमीन पर गिर पड़ा।जमीन पर गिरते ही अपराधियो ने उस पर धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना का अंजाम देने के बाद अपराधियों ने अपने देशी पिस्टल को छोड़ कर घटनास्थल से फरार हो गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी विष्णुगढ़ थाना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही आरक्षी निरीक्षक विष्णुगढ़ थाना प्रभारी रामनारायण सिंह पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच कर छानबीन करते हुए विभिन्न इलाकों में सर्च अभियान चलाया।जहां खून से लथपथ जमीन पर गिरा एक व्यक्ति का शव पड़ा था साथ ही किनारे नाले में एक देशी पिस्टल पड़ा मिला।जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।हत्याकांड की वजह आपसी पुराना विवाद रंजिश बताया जा रहा है तो दूसरी ओर गाड़ी ओनर और कोयला कारोबार से जुड़ा हुआ बताया जाता है जो एक जांच का विषय है।विष्णुगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की कार्रवाई के लिए जांच पड़ताल में जुट गई है।
0 Comments