Dhanbad: झारखंड के धनबाद में कोयला कारोबारी और स्वास्थ्य विभाग के पूर्व संविदा कर्मी प्रमोद सिंह के आवास सहित कई ठिकानों पर मंगलवार की सुबह ED की टीम ने दबिश दी। जिससे कोयलांचल के कोयला व्यापारी और प्रमोद सिंह से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। जिला में एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दबिश दी. सरायढेला सहयोगी नगर सेक्टर 3 स्थित आवास में रहने वाले एनआरएचएम घोटाला मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह के घर पर मंगलवार को दोबारा ईडी की टीम ने दबिश दी. इस कार्रवाई में आवास से जांच टीम ने कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं.
ईडी की टीम ने प्रमोद सिंह के आवास पर लगभग 8 घंटे तक जांच पड़ताल की. घर में रखे कई दस्तावेजों को खंगाला गया, इस दौरान जांच टीम ने कई अहम दस्तावेजों को जब्त किया. 8 घंटे की जांच पड़ताल के बाद अहम दस्तावेजों को जब्त करते हुए ईडी की टीम वापस लौट गई है. प्रमोद सिंह को अगले बुधवार को ईडी कार्यालय में हाजिर होने का आदेश जांच टीम ने दिया है.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में निविदा कर्मी रहते हुए प्रमोद सिंह 2016 में एनआरएचएम योजना के 6.96 करोड़ रुपये की अवैध निकासी की थी. पहले इस मामले को एसीबी देख रही थी, इसके बाद में ईडी ने इस केस टेकओवर कर लिया था. 4 जुलाई को ईडी की टीम प्रमोद सिंह के आवास सहित उनके रिश्तेदार, सहयोगी, ड्राइवर के यहां छापेमारी की थी. एक साथ एक दर्जन स्थानों में दबिश दी थी, उस समय चार वाहन और कई दस्तावेज को ले गई थी. इसके बाद एक बार फिर से 11 जुलाई को प्रमोद सिंह को हाजिर होने को कहा गया था लेकिन अस्वस्थ होने का आवदेन देकर वे नहीं पहुंचे थे. जिसके बाद मंगलवार की सुबह चार वाहन में एक दर्जन ईडी अधिकारी प्रमोद सिंह के आवास एनआरएचएम घोटाला की जांच के लिये पहुंची गयी.
0 Comments