Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Chouparan : चय के लेडिया नदी के हथिया समशान घाट के पास अज्ञात शव बरामद, डूबने से मौत की आशंका


चौपारण : चौपारण प्रखण्ड के जवानपुर पंचायत के लेडिया नदी के हथिया शमशान घाट स्थित नदी में शव बरामद किया गया. इस घटना की जानकारी चौपारण थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह को मिला और पुलिस पदाधिकारी के साथ मो कमरुद्दीन , बिंदेशर महतो,लालचंद साव के साथ घटना स्थल पर पहुंचे एवं निवेदन समिति संयोजक सह विधायक उमाशंकर अकेला यादव ,जिला परिषद सदस्य भाग 2 के रवि शंकर अकेला ,अभिमन्यु प्रसाद भगत,बैजू गहलौत, बिशसुत्री सदस्य सलाउमुद्दीन ,नाजिम हुसैन घटनास्थल पे पहुंच कर जानकारी ली.


नदी में ज्यादा पानी होने के कारण कई गोताखोरों ने निकलने का प्रयास किया परंतु शव को बाहर निकाल नहीं पाए तो चैय के गोताखोर अलामुद्दीन उर्फ मस्तान जी, सदाम हुसैन को थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने जब सूचना दिया और कहा की लेडिया नदी के हथिया शमशान घाट के नीचे शव पड़ा है तब गोताखोर अलामुदीन मस्तान जी अपने जान जोखिम में डाल कर शव को बाहर निकाला ।गोताखोर अलामुद्दीन उर्फ मस्तान जी ने बताया की हमलोग अपनी जान जोखिम में डाल कर शव को गहरे पानी से बाहर निकलते है और सरकार के द्वारा कोई लाभ नहीं मिलता है. चौपारण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बरही सदर अस्पताल बेझ दिया.

Post a Comment

0 Comments