Jamshedpur: जमशेदपुर के सोनारी Airport से 20 अगस्त को उड़ान भरने के करीब 20 मिनट बाद लापता हुए विमान के दोनों पायलटों के शव चांडिल डैम (Chandil Dam) से निकाल लिए गए हैं। NDRF की टीम ने ट्रेनी पायलट शुभ्रोजीत दत्ता का शव गुरुवार सुबह 10 बजे चांडिल डैम से निकाला। इसके बाद मुख्य पायलट जीत शत्रु आनंद की तलाश में भारतीय नौसेना और NDRF की टीम ऑपरेशन में जुटी रही।
टीम ने कल्याणपुर गांव के पास चांडिल डैम से पायलट का शव बरामद कर लिया। दोनों शव बरामद होने के बाद यह बात साफ हो गई है कि विमान डैम में गिरकर क्रैश हुआ था।
अलकेमिस्ट एविएशन कंपनी के इस विमान को पटना निवासी कैप्टन जीत शत्रु आनंद उड़ा रहे थे, जबकि उनके साथ जमशेदपुर निवासी ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता सवार थे। विमान ने 20 अगस्त को दिन के करीब 11 बजे उड़ान भरी थी और करीब 20 मिनट बाद Air Traffic Control से उसका संपर्क टूट गया था।
डैम में गिरकर क्रैश हुआ हुआ टू-सीटर विमान अमेरिका में निर्मित है और इसका नाम ‘सेशना 152’ है। यह सिंगल इंजन का विमान है। इस विमान का संचालन जमशेदपुर में Pilot Training Institute वर्ष 2008 से ही कर रहा था। इसके संचालक मृणाल पॉल हैं। मार्च, 2022 में भी इस Institute का एक प्रशिक्षण विमान सोनारी हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस हादसे में दो पायलट जख्मी हो गए थे।
0 Comments