मृतिका जूही कुमारी के पिता ने बताया कि 2021 में उन्होंने अपनी बेटी की शादी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चिनारस में रंजीत वर्मा के साथ किया था। शादी के बाद उनकी बेटी को ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे। जिसको लेकर कई बार पंचायत हुआ। पंचायत के माध्यम से ही उन्होंने बेटी को विदा किया था। बताया कि उनका दामाद रंजीत वर्मा पैसे की मांग करता था, जिसे पूरा करने में वह असमर्थ थे. इसीलिए उनकी बेटी के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रंजीत वर्मा ने सिहोडीह में रेलवे ट्रैक के समीप ही नया मकान बनाया था। फिलहाल वह अपनी पत्नी के साथ उसी मकान में रह रहा था। घटना के बाद से वह फरार है.
घटना स्थल पे पहुँच कर बगोदर विधानसभा के प्रत्याशी जागेश्वर प्रसाद वर्मा ने जाएजा लिया.
0 Comments