बरही। बरही थाना अंतर्गत रसोइया धमना मदरसा अजीजिया ज्याऊल उलूम में बच्चों के बीच कॉपी का वितरण किया गया। कॉपी का वितरण अतिथियों के हाथों किया गया। मौके पर समाजसेवी मो. तस्लीम, मौलाना इस्लाम साहब, मो. खलील, मो. सतार, मो. मोइन, मो. सेराज, मो. मुमताज आदि के हाथो वितरण किया गया। मौके पर अतिथियों ने कहा की बच्चों के बीच कॉपी का वितरण करने से पठन पाठन करने में मदद मिलेंगी। सभी बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएंगे।
0 Comments