Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सम्पूर्णता अभियान अंतर्गत चौपारण के ग्राम पंचायतों में आज विशेष ग्राम सभा का किया गया आयोजन

हज़ारीबाग : उपायुक्त, हजारीबाग के निर्देशानुसार एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के तत्वाधान में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत सम्पूर्णता अभियान के तहत आज प्रखण्ड चौपारण के 21 पंचायतों में एक साथ ग्राम सभा का आयोजन किया गया! जिसमे नीति आयोग आकाँक्षी प्रखण्ड अंतर्गत संपूर्णता अभियान के तहत 6 इंडीकेटर्स (सूचकांक) का सितंबर तक शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए उपस्थित प्रतिभागियों के द्वारा शपथ लिया गया एवं प्रस्ताव पारित किया गया!

नीति आयोग भारत सरकार द्वारा 04 जुलाई से 30 सितंबर तक आकाँक्षी प्रखण्ड एवं आकाँक्षी ज़िले के 6-6 सूचकांकों का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु सम्पूर्णता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे आकाँक्षी प्रखंड के 4 थीम के 6 सूचकांकों का 30 सितम्बर तक शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना है! जिसमे 4 थीम में स्वास्थ्य से (3 सूचकांक), पोषण(1), कृषि (1) एवं सामाजिक विकास (1) का सूचकांक है! 

आज के आयोजित ग्राम सभा मे सभी पंचायत के मुखिया, बीस सूत्रीय सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, उपमुखिया, वार्ड सदस्य, सभी पंचायत के सचिव, आंगन वाडी सेविका, एएनएम, सहिया, एसएचजी सदस्य, स्थानीय नागरिक आदि ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया! 

ग्राम सभा में आकांक्षी प्रखण्ड फ़ेलो नीति आयोग सुरेश कुमार, प्रखड़ं समन्वयक पंचायती राज अभिषेक कुमार,गरिमा सिंह जिला लीड पीरामल, दुर्गेन्दर कुमार एवं आदित्य कुमार, गांधी फ़ेलो पीरामल फाउंडेशन आदि शामिल हुए!

Post a Comment

0 Comments