Ranchi: झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए अब ऑफलाइन के लिए अब ऑफलाइन भी आवेदन जमा होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के डीसी को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के आवेदन को ऑफलाइन जमा लेने का निर्देश दिया है। सीएम के निर्देश के बाद राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने सभी जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से संबंधित लाभार्थियों का आवेदन ऑफलाइन अथवा ऑफलाइन भी जमा लेने की बात कही। ऑफलाइन आवेदन लिए जाने को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है।
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में लोगों को सर्वर डाउन के चलते पंचायत भवन का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. वे अब ऑफलाइन आवेदन भी दे सकते हैं. राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने इस संबंध में सभी उपायुक्त को निर्देश दिया है. इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दिशा निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने कहा है कि अगले 10 दिनों में कम से कम 1 लाख आवेदन स्वीकृत किया जाए ताकि महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 की राशि देना सुनिश्चित किया जा सके. ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन मोड में भी आवेदन लिए जायेंगे. आधार का वेरिफिकेशन भी ऑफलाइन किया जाएगा. बता दें कि सर्वर के बंद होने की वजह से आवेदन लेने में परेशानी हो रही है. प्रज्ञा केंद्र में भारी भीड़ उमड़ रही है.
0 Comments