Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उपायुक्त ने झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी


Hazaribagh : ग्रामीण क्षेत्रों के लाभुकों को जागरूक करेगा रथ, 21 से 50 वर्ष तक की उम्र की बहनों/ माताओं को हर महीने मिलेगी 1000 रू. की सम्मान राशि

03 अगस्त से 10 अगस्त तक सभी पंचायतों में लगेंगे शिविर

झारखण्ड सरकार द्वारा 21 से 50 आयु वर्ग की बहनों/माताओं जिन्हें अन्य किसी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलता हो उन्हें झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना से आच्छादित करते हुए पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर खर्च करने के लिए प्रति माह 1000 रुपये सम्मान राशि दिया जाएगा। योजना का सभी पंचायतों पर व्यापक प्रचार प्रसार हो इस बाबत उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार उपस्थित थे। 

03 अगस्त से 10 अगस्त तक सभी पंचायतों में लगेंगे शिविर

झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना अंतर्गत जिले की सभी योग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त करने हेतु 03 अगस्त से 10 अगस्त तक पंचायत स्तरीय कैम्प लगाये जा रहे हैं, वहीं नगर निगम में भी चिन्हित स्थानों पर कैम्प लगाया जा रहा। यह कैम्प प्रतिदिन सभी स्थानों में अगले 8 दिनों तक आयोजित होंगे। उपायुक्त ने संबंधित विभागों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कैम्प के सफल संचालन का निर्देश दिया है, ताकि कोई भी योग्य लाभुक आवेदन जमा करने से वंचित न रहे। 

कौन होंगे योजना के लाभुक

- झारखण्ड की निवासी।

- 21 वर्ष से 50 वर्ष आयु वर्ग

- आधार से जुड़ा सिंगल (एकल) बैंक खाता।

- जिनका बैंक खाता आधार से जुड़ा नहीं है वे भी योजना का लाभ दिसम्बर-2024 तक उठा सकती है, उसके पश्चात बैंक खाता को आधार से जुड़वाना जरूरी है ।

- मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड।

 झारखण्ड राज्य के राशन कार्डधारी परिवार।

- पीला राशन कार्ड (अंत्योदय अन्न योजना)।

- गुलाबी राशन कार्ड (पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड)।

- सफेद राशन कार्ड (K-Oil राशन कार्ड)।

- हरा राशन कार्ड।

इन्हें नहीं मिलेगा लाभ

- आयकर अदा करने वाले परिवार।

- EPF धारी आवेदक महिला

- आवेदिका स्वयं या उनके पति- केंद्र/राज्य सरकार अथवा केंद्रीय/राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, विधिक निकाय, स्थानीय निकाय, शहरी निकाय तथा सरकार से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान में नियमित / स्थायीकर्मी/संविदाकर्मी/मानदेयकर्मी के रूप में नियोजित हों अथवा सेवानिवृत्ति के उपरान्त पेंशन/पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहें हों।

- जिन लाभुकों को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ पूर्व से प्राप्त हो रहा हो,उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा।

- जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/विधायक हो।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

- आवेदिका को स्वयं कैंप स्थल पर उपस्थित होना आवश्यक होगा ताकि उनका आधार एवं फोटो सत्यापन किया जा सके ।

- ग्रामीण क्षेत्र में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में अंचल अधिकारी द्वारा योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा ।

- आवेदिका को रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर हर महीने मिलेगी राशि के भुगतान की जानकारी ।

नगर निगम क्षेत्र के इन वार्डो में लगेंगे शिविर

सदर अंचल अन्तर्गत वार्ड संख्या 27 एवं 28 हेतु बिहारी गर्ल्स स्कूल में शिविर का आयोजन होगा। वहीं वार्ड 29 एव 30 के लिए अम्बेडकर मध्य विद्यालय हरि नगर, वार्ड 1 एवं 2 के लिए वार्ड विकास केन्द्र मण्डई कला, वार्ड 3 एवं 4 के लिए वार्ड विकास केन्द्र नूरा, वार्ड 20, 21 एवं 22 के लिए पशु चिकित्सालय कल्लू चौक,वार्ड 18 एवं 19 के लिए आरईओ कार्यालय इन्द्रपुरी चौक, वार्ड 5, 6, 7 एवं 8 के लिए वार्ड विकास केन्द्र दीपूगढ़ा, वार्ड 34 के लिए नव प्राथमिक विद्यालय सिरका, वार्ड 31 एवं 32 के लिए खिरगांव मोमिन स्कूल, वार्ड 9, 10, 11 एवं 12 के लिए बालक मध्य विद्यालय देवांगना चौक, वार्ड 14 एवं 17 के लिए अन्नदा स्कूल एवं वार्ड 25 एवं 26 के लिए राजकीय मध्य विद्यालय कुम्हार टोली पारनाला में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

वहीं कटकमदाग अंचल अन्तर्गत वार्ड संख्या 23 के लिए प्राथमिक मध्य विद्यालय नयाटांड कदमा, वार्ड 24 के लिए आयुष्मान वेलनेस सेंटर कूद एवं वार्ड 25 के लिए राजकीय मध्य विद्यालय सिरसी में शिविर का आयोजन कर झारखण्ड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना से योग्य लाभूकों को जोड़ा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments