Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लातेहार के जेवियर महाविद्यालय सभागार में धूमधाम से मनाया गया संत इग्नेसियस आफ लोयोला का महापर्व

लातेहार। महुआडांड़ प्रखंड स्थित संत जेवियर महाविद्यालय सभागार में संत इग्नेसियस आफ लोयोला काम महापर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र मिश्रा के साथ प्रारंभ किया गया। छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रार्थना नृत्य के साथ रंगारंग नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य फादर डॉक्टर एमके जोश ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा किसी सपने देखना और उसे सपने को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम करना जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। संत लोयोला कहते थे कि यदि लोगों के अंदर आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प है तो वह अपने आप को बदल सकते हैं भले ही वह परिवर्तन आसानी से ना आए। प्राचार्य डॉक्टर फादर एमके जोश ने संत लोयोला की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके उपलब्धियां और उनके कार्यों के बारे में बताया। इस दौरान महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉक्टर फादर समीर टोप्पो ने संत लोयोला के जीवनी पर बानी वीडियो छात्र-छात्राओं के बीच प्रस्तुत की, जिससे विद्यार्थी उनके जीवन से सीख ले सके। कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में फादर लो के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों प्रोफेसर एवं अन्य कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Post a Comment

0 Comments