भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश इस समय बहुत बड़े राजनीतिक उलटफेर से गुजर रहा है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ गया है हसीना भारत पहुंच चुकी है और ढाका में सेना प्रमुख ने सत्ता पर काबिज होने का ऐलान तक कर दिया है. बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी इतने उग्र हो गए थे कि उन्होंने शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति पर चढ़कर तोड़फोड़ कर दी है. हालांकि, तख्तापलट का इतिहास तो लंबा है दुनिया में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले कई देशों में ऐसे तख्तापलट देखने को मिले है.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजेद ने छात्रों के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शनों के चलते इस्तीफा दिया है और देश छोड़कर भारत पहुंच चुकी है. इसके साथ ही उनके 20 साल से अधिक समय के शासनकाल का भी अंत हो गया है. 76 वर्ष की हसीना ने एक हेलिकॉप्टर से भारत का रुख किया, जब हजारों प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ढाका में उनके आधिकारिक निवास पर धावा बोला दिया था. चलिये यहां हम शेख हसीना के लंबे राजनीतिक करियर के बारें में जानने की कोशिश करते है.
खालिदा जिया की तत्काल रिहाई के आदेश:
हसीना और मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बीच दशकों तक सत्ता संघर्ष चलता रहा, जो नजरबंद थी. लेकिन अभी हाल की खबर के अनुसार उनकी तत्काल रिहाई के आदेश दिए गए है.
शेख हसीना वाजेद का राजनीतिक करियर:
बांग्लादेश की सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली प्रधानमंत्री के शासन का अप्रत्याशित अंत हो गया है. हसीना ने साल 2009 से सत्ता में आई थी और कुल मिलाकर 20 से अधिक वर्षों तक देश पर शासन किया. हाल के वर्षों में बांग्लादेश की आर्थिक प्रगति के लिए श्रेय पाने वाली हसीना ने अपना राजनीतिक करियर लोकतंत्र समर्थक आइकन के रूप में शुरू किया था. हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में उन पर देश में किसी भी विरोध को कुचलने के आरोप लगे. जनवरी में, उन्होंने चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए चौथी बार देश की कमान संभाली थी लेकिन इस चुनाव की आलोचना करते हुए विपक्ष ने इसे एक दिखावा करार दिया और मुख्य विपक्षी पार्टी ने इसका बहिष्कार किया.
1996 में पहली बार बनी थी प्रधानमंत्री:
शेख हसीना ने 1996 में पहली बार प्रधानमंत्री पद संभाला था जिसके बाद साल 2008 में वापस सत्ता में आईं, जहां से उन्होंने अब तक शासन किया. बता दें कि 15 अगस्त, 1975 को उनके पिता और स्वतंत्र बांग्लादेश के पहले नेता, शेख मुजीब रहमान की एक सैन्य तख्तापलट में हत्या कर दी गई थी.
0 Comments