Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झारखंड में फिर बह गया पुल, राँची से बोकारो के लिए नहीं चली एक भी बस, लोग परेशान

गोमिया (बोकारो), नागेश्वर : झारखंड में दो दिन से हो रही भारी बारिश की वजह से कई पुल-पुलिया ध्वस्त हो गए. शुक्रवार की देर रात रांची के रातू रोड में मुरगू नदी पर बना डायवर्सन बह गया, तो शनिवार को सुबह-सुबह बोकारो जिले में बोकारो नदी पर बना पुल बह गया. इसमें एक ग्रामीण के भी पानी में बह जाने की सूचना है
बोकारो के गोमिया प्रखंड में 24 घंटे से मूसलाधार बारिश

जिले के गोमिया प्रखंड में करोड़ों की लागत से बना पुल बह गया. होसिर पंचायत और सियारी पंचायत को जोड़ने वाला पुल सुबह-सुबह बह गया. मुखिया ने बताया कि गोमिया प्रखंड में लगातार 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से बोकारो नदी का जलस्तर बढ़ गया. नदी की तेज धार में पुल का एक हिस्सा टूटकर बह गया.

बोकारो नदी में बह गया एक व्यक्ति, दूसरा बचा

मुखिया ने बताया कि एक व्यक्ति पानी में बह गया. एक अन्य ग्रामीण बहने से बच गया. बोकारो जिले के गोमिया और पेटरवार पथ को जोड़ने वाले इस पुल के बह जाने की वजह से आवागमन पूरी तरह से ठप है. नदी उफनाई हुई है, जिसकी वजह से पेटरवार और हजारीबाग के बीच आवागमन ठप हो गया है.

रांची से बोकारो के लिए नहीं चली कोई बस

झारखंड की राजधानी रांची जाने वाली एक भी बस आज बोकारो से नहीं चली. रांची जाने वाले लोगों को बसों के नहीं चलने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा

Post a Comment

0 Comments