Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एक करोड़ की लागत से निर्मित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी सड़क व पुलिया छह माह में ही टुटा


कटकमसांडी। छह माह पूर्व एक करोड़़ की लागत से बनी सड़़क और पुलिया जगह जगह टूटने और दरकने लगा है, यह योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत कटकमसांडी बस्ती से उलांज भाया गांवा देती तक छह माह पूर्व बनी थी । एक करोड़ से अधिक लागत से बनी इस सड़क का निर्माण कार्य ग्रामीण विकास विभाग विशेष कार्य प्रमंडल हज़ारीबाग के देखरेख में छह माह पूर्व बनाया गया था।

निर्माण के  6 माह के भीतर ही पुलिया जहां टूट गया है वही कई जगहों पर सड़क भी टूट कर दरक गया है। उलांज  के दर्जनों ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य में संवेदक ने विभाग के द्वारा निर्धारित एस्टीमेट का अनुपालन नहीं किया गया जिसके कारण निर्माण के छः महीने के भीतर ही सड़क टूटने लगा है। वहीं कई पुलिया भी टूट गया हैं। 

ग्रामीणों का आरोप है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी ने पीसीसी सड़क की ढलाई 6 इंच नहीं कर कहीं 2 इंच तो कहीं 4 इंच किया है। निर्माण कार्य में बरती गयी अनियमिता के कारण  ही इतने कम समय मे सड़क टूटने लगा है। निर्माण स्थल पर किसी भी प्रकार का सूचनात्मक बोर्ड भी नही लगया है। जबकि नियमानुसार सड़क निर्माण से संबंधित  बोर्ड निर्माण स्थल पर लगाना  चाहिए।ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करने वाले संवेदक के खिलाफ निर्माण कार्य में बरती गई अनियमिता को लेकर सख्त कार्रवाई  करने की मांग डीसी,डीडीसी अभियन्ता प्रमुख से किया  है और कंस्ट्रक्शन कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने का भी मांग किया है।

Post a Comment

0 Comments