Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जंगली फुटका उठाने के दौरान मिट्टी धसने से तीन बच्चियां नदी में डूबी दो निकली एक लापता

चतरा: टंडवा में जंगली फुटका उठाने गई तीन बच्चियां उड़सू के बड़की नदी की तेज धार में बहने के दौरान दो झाड़ी पकड़ कर निकली एक लापता हो गई। बताया जा रहा है कि फुटका उठाने के दौरान नदी किनारे झाड़ी के मिट्टी धसने से नदी में तीनों बच्चियां नदी में डूबी गई। जिसमें दो बच्चियों नदी के छोर पर स्थित झाड़ी को पकड़कर जान बचाई। वहीं एक लापता बच्ची टंडवा के प्रेम भुइया की बारह वर्षीय पुत्री बाला कुमारी बताया जाता हैं। समाचार लिखे जाने तक चुंदरू-बड़की नदी में खोज बिन जारी था। घटना के बाद मौके पर टंडवा थाना की पुलिस की पहुँच के गोताखोरों की टीम लापता बच्ची की खोजबीन का प्रयास कर रही है।

Post a Comment

0 Comments