Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में मारे गए बच्चों को दी श्रद्धांजलि, ज़ेलेंस्की को लगाया गले


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन पहुँच गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाक़ात की है. दोनों नेता उस जगह पर भी गए, जहाँ रूसी मिसाइल हमले में कई बच्चों की मौत हो गई थी. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट भी किया है और बच्चों के परिवार वालों के लिए प्रार्थना की है कि उन्हें यह दुख सहने की ताक़त मिले.एक वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी ज़ेलेंस्की के कंधे पर काफ़ी देर तक हाथ रखे हुए दिख रहे हैं.यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने भी इस मुलाक़ात पर एक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

इससे पहले पिछले महीने पीएम मोदी रूस यात्रा पर थे. उस दौरन मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के गले मिलने की तस्वीरों पर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी.रूस और यूक्रेन के बीच क़रीब ढाई साल से जंग जारी है. इस जंग को लेकर भारत ने कभी भी रूस का सीधा विरोध नहीं किया है. भारत ने दोनों ही पक्षों से बातचीत कर शांतिपूर्ण तरीके से समाधान की लगातार अपील की है.

Post a Comment

0 Comments