बरही: बरही प्रखंड अंतर्गत चारमाइल में स्थित आवासीय विद्यालय स्वामी विवेकानंद एकेडमी में बच्चों के बेहतर पठन- पाठन को लेकर एक अहम बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्थान के संचालक रामचंद्र यादव एवं संचालन विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र यादव द्वारा किया गया ।बैठक की अध्यक्षता करते हुए संचालक रामचंद्र यादव ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं, उन्हें बेहतर शिक्षा देना हम शिक्षकों का कर्तव्य है जिसे हमें ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना चाहिए। हमारे विद्यालय का वातावरण स्वच्छ है और यहां के शिक्षक काफी मेहनत कर बच्चों को पढ़ाते हैं।
जिसका परिणाम यह है कि क्षेत्र में हमारा विद्यालय अभिभावकों के लिए पहली पसंद बन गया है। हमें आने वाले समय में इससे और बेहतर करने का लक्ष्य है। वहीं विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र कुमार यादव बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा विद्यालय आवासीय एवं डी एस (आने जाने वाले )दोनों प्रकार की कक्षाएं चलती है और बच्चों का पठन-पाठन पर विशेष ध्यान रखा जाता है, हमारा प्रयास हमेशा बेहतर करने का होता है, जिसमें हम सभी शिक्षकों की सहभागिता जरूरी है। आगे उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों से अनुरोध किया कि आप बच्चों के पठन पाठन को अपना कर्तव्य समझे और अच्छे माहौल में इन्हें साँचे। विद्यालय में अच्छे पठन-पाठन के लिए शिक्षकों का विभाग में बांटते हुए उन्हें जिम्मेदारी सौंप गई है, जिसमें विद्यालय के संचालक रामचंद्र यादव एवं प्राचार्य वीरेंद्र यादव को ऑडिट कार्य का भार सौंपा गया। वहीं शिक्षक अविनाश पांडे को विद्यालय सुपरवाइजर एवं परीक्षा नियंत्रक बनाया गया, शिक्षक सुमित राणा को विद्यालय की विशेष साफ सफाई का ध्यान रखने के लिए कार्य भार सौंपा गया।
गौतम दास को भाषा ज्ञान मो शोएब अख्तर एवं रोहित कुमार को संयुक्त रूप से अनुशासन की देखरेख, ऋषभ कुमार को परीक्षा नियंत्रक सह बच्चों की अनुपस्थिति पंजी की देखरेख का कार्यभार सौंपा गया। वहीं शिक्षिका मीरा कुमारी सोनाली राणा एवं राखी राणा को छोटे बच्चों की संपूर्ण देखभाल का कार्यभार सौंपा गया। अंत में बैठक की संचालन कर रहे प्राचार्य वीरेंद्र कुमार यादव ने सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया और कहा कि आप लोग एक स्वच्छ वातावरण बनाकर बच्चों को पठन-पाठन का कार्य करें। मौके पर विद्यालय के संचालक रामचंद्र यादव, प्राचार्य वीरेंद्र कुमार यादव, शिक्षक मो शोएब अख्तर, गौतम दास, अविनाश पांडे, सुमित राणा, रोहित कुमार राणा, ऋषभ कुमार, शिक्षिका मीरा कुमारी, राखी राणा एवं सोनाली राणा मौजूद रहे।
0 Comments