Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कांवरियों से भरा सवारी वाहन बिजली पोल से टकराया, करंट की चपेट में आने से पांच की मौत,चार घायल रिम्स रेफर

लातेहार(बालूमाथ) : कांवरियों भरा सवारी वाहन गुरुवार को बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत टमटम टोला के पास अचानक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से जा टकराई जिससे घटनास्थल पर ही पांच कांवरियों दिलीप उरांव 24 वर्ष पिता विष्णुदेव उरांव चितरपुर एवं रंगीला कुमारी 12 वर्ष पिता सचिंद्र यादव,अंजली कुमारी 15 वर्ष पिता राज कुमार यादव,सविता देवी 30 वर्ष पति सुरेंद्र यादव,शांति देवी 62 वर्ष पति स्वर्गीय बौधा यादव सभी धाधू पंचायत के मकईयाटॉड निवासी की मौत हो गई वही सवारी वाहन में सवार चार अन्य कांवरिया  हरेंद्र यादव 56 वर्ष पिता स्वर्गीय दिलमन यादव,रीना कुमारी 21 वर्ष पिता बाबूलाल उरांव,हुनैश यादव 55 वर्ष पिता गजाधर यादव,चरकू यादव उम्र 38 वर्ष पिता नागेश्वर यादव सभी मकईयाटॉड घायल हो गए। उधर घटना को लेकर बताया जाता है कि सभी कांवरिया देवघर बोल बम से अपने घर बालूमाथ मकईयाटॉड लौट रहे थे कि इसी दौरान यह घटना घट गई।घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम एवं थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय अपने टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर सर्वप्रथम घायल लोगों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और मौत हुए सभी पांच लोगों का शव कब्जे में कर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया। उधर घटना में घायल चार लोगों में दो की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए चिकित्सक ध्रुव कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार कर रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने रांची चतरा मुख्य सड़क मार्ग को 2 घंटे तक जाम कर दिया

घटना के तुरंत बाद पीड़ित परिवार के परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजा और नौकरी के मांग को लेकर रांची चतरा एनएच 22 मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक,पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम, पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरूवा,अंचल अधिकारी तृप्ति विजया कुजूर,प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव,थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय, मकयाईटाड़ पुलिस पिकेट प्रभारी रामजी ठाकुर अपने दल बल के साथ जाम स्थल पहुंचकर जाम में बैठे लोगों से वार्ता की।वार्ता के क्रम में जाम कर्ताओं ने प्रशासन से अपनी मांग रखते हुए हर पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और दस-दस लाख मुआवजा राशि का मांग किया। जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी एवं एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से कहा कि आपकी मांगों को ध्यान में रखकर नियम संगत पीड़ित परिवार को सहयोग किया जाएगा और तत्काल स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी दुखी आश्रितों को दस दस हजार रुपया नगद देते हुए जाम को खोलने का आग्रह किया उधर भाजपा नेता चेतलाल रामदास द्वारा भी पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग के रूप में नगद पांच-पांच हजार रुपए का सहयोग राशि दिया गया। जिसके बाद जाम कार्यतवो द्वारा सड़क से जाम हटा लिया गया।इस मौके पर समाजसेवी समसुल खान,झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर उरांव,संतोष गंझू,राजद नेता सुरेश राम,दीपक यादव,मनोज यादव,श्याम सुंदर यादव,अतीक अंसारी,संजय रवि,भाजपा नेता शैलेश सिंह,लक्ष्मण कुशवाहा,गंगेश्वर यादव,अमित कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments