Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुलिस पिकेट में हथियार सफाई के दौरान गोली लगने से जवान की मौत

बरवाडीह (लातेहार) : छिपादोहार थाना क्षेत्र के करमडीह पुलिस पिकेट में पद स्थापित पुलिस के जवान आरक्षी  नंबर 791 प्रमोद सिंह उम्र 38 वर्ष ( पिता ईश्वरी सिंह) की पिकेट में बुधवार  को हथियार सफाई करने के दौरान गोली लगने से घटना स्थल पर  मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बरवाडीह एसडीपीओ वेंकटेश कुमार छिपादोहार ,थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर छिपादोहार हॉस्पिटल लाया गया जहां बरवाडीह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयंत लकड़ा ने मृत घोषित किया। शव को लातेहार में पोस्मार्टम के उनके परिजनों को दे दिया गया।मृतक जवान प्रमोद सिंह मेदिनीनगर थाना क्षेत्र के पोलपोल के धोकही गांव का रहने वाला था।
छिपादोहार थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बताया कि आरक्षी नंबर 791 प्रमोद सिंह करमडीह पुलिस पिकेट मे पद स्थापित था। बुधवार को पुलिस पिकेट मे हथियार सफाई कर रहा था। हथियार सफाई करने के दौरान गोली लगने से उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई।मृतक प्रमोद सिंह 3 अक्टूबर 2018 को लातेहार मे योगदान किया था। इसकी मौत की हर पहलू पर गहनता के साथ जांच पड़ताल की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments