चौपारण : आज भारत बंद चौपारण के संयुक्त रुप से अनुसूचित जाति/ जनजाति संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा विशाल जनसमूह के साथ भारत बंद का सफल आयोजन किया गया।इसकी अध्यक्षता सोनू कुमार दास एवं संचालन रेवाली पासवान ने किया ।भारत बंद को सफल बनाने में सामाजिक संगठनों एवं कांग्रेस के सदस्यों का काफी योगदान रहा संघटन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने बहुत मुस्तैदी और अनुशासन के साथ शांति पूर्वक सफल बनाने में अपना अपना योगदान दिया।और उपस्थित लोगों ने नारे और शलोगन के साथ उदघोष भी किया जाता रहा। युवा ब्रिगेड ने अनुशासन के साथ भारत बंद को सफल कराने में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा। चौपारण अंचलाधिकारी और पुलिस प्रशासन द्वारा शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में सहयोग करते दिखे। अन्त में प्रशासन को महामहिम राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें प्रशासन के पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन को उचित माध्यम से अग्रसारित किया जाएगा। इस चेतावनी के साथ कि केन्द्र सरकार अधिसूचना जारी कर माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश को निरस्त नहीं करने पर इससे बड़ा भारत बंद कि आयोजन किया जाएगा। सफल बनाने में भीम आर्मी के राजेश रविदास,चंदन रविदास,मनोज दास ,राजकुमार रविदास,का काफी योगदान रहा इस प्रकार चौपारण प्रख्णड में भारत बंद ऐतिहासिक और बहुत ही सफल भारत बंद का सफल करने में कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति विभाग के सह हजारीबाग प्रभारी बैजू गहलौत,प्रखण्ड अध्यक्ष प्रो मंटू यादव,कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष दिगम्बर भुइयां,अभिमन्यु प्रसाद भगत,कामदेव रविदास,मनोज दास,युगल रविदास,नरेश पासवान,छोटन पासवान,गुड्डू कुमार दास,मोहन कुमार दास,कुलदीप पासवान,संजय बिहारी पासवान,अजय कुमार दास एवं सैकड़ों लोग जो कड़ी धूप में समाज के लोग शामिल थे ।
0 Comments