चौपारण : चौपारण बीडीओ सीमा कुमारी ने प्रखंड के बेलाही, बच्छई, डेबो और सिंघरावा पंचायत का भ्रमण किया। इस दौरान विगत माह 30 जुलाई को प्रखण्ड के डेबो पंचायत के करमा में हुए खदान हादसे में दो मजदूर मृतक मनोज भुइयां पिता सोमर भुइयां और समसुद्दीन अंसारी पिता जाफर मिया, दोनों ग्राम करमा का मौत हो गया था। बीडीओ सीमा कुमारी ने मृतक दोनों मजदूरों के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की। मृतक समसुद्दीन अंसारी का घर मिट्टी का पाया।
परिजनों ने बताया कि अबुआ आवास का लिस्ट में नाम है पर आवास नहीं मिला है। बीडीओ ने जल्द ही अबुआ आवास मिलने का आश्वासन दी। इसके बाद पंचायत में बन रहे विभिन्न अबुआ आवास का जांच किया। बीडीओ ने लाभुकों से अबुआ आवास में गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं करने की बात कहा। इसके बाद डेबो पंचायत के पंचायत भवन में झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को लेकर लगे शिविर का भी औचक निरीक्षण की।
जहां 100 से अधिक आवेदन झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का जमा हआ था। जिस पर बीडीओ ने डेबो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहन साव से मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना में और तेजी लाने को कहा। इसके अलावा बीडीओ ने बेलाही, बच्छई व सिंघरावा पंचायत में भी बन रहे अबुआ आवास योजना व मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना शिविर का निरीक्षण की।
0 Comments