Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हज़ारीबाग : जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के 8 लोग पहुंचें अस्पताल


हजारीबाग:  हजारीबाग जिले में जंगली मशरूम से बनी सब्जी खाने के बाद छह महिलाओं समेत एक ही परिवार के आठ सदस्यों के बीमार पड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना 12 अगस्त को बड़कागांव प्रखंड के अंबेडकर मोहल्ला में घटी।


बड़कागांव के प्रखंड विकास अधिकारी बी राम ने बताया कि परिवार के सभी आठ सदस्यों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसबीएमसीएच) रेफर कर दिया गया है।रिपोर्ट के अनुसार, मशरूम खाने के बाद सभी को उल्टी और बेहोशी होने लगी। आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया।


एसबीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उनमें से एक की हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद मरीज को रांची के एक अस्पताल में ले जाया गया। उन्होंने कहा कि एसबीएमसीएच में भर्ती मरीजों की हालत में सुधार है और वे खतरे से बाहर हैं अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।


Post a Comment

0 Comments